भरतपुर
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की धौलपुर (Dholpur) इकाई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भरतपुर (Bharatpur) के पटवारी दिनेश सैनी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई बापूनगर कॉलोनी स्थित पटवारी के आवास पर की गई, जहां ACB ने पूरी योजना बनाकर ऑपरेशन को अंजाम दिया।
ACB के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि धौलपुर इकाई को परिवादी विश्वेंद्र सिंह ने शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार, पटवारी दिनेश सैनी परिवादी के माता-पिता के नाम से कोर्ट में चल रहे वाद (दावा दुरुस्ती) में मदद दिलाने और धारा 136 रेवेन्यू एक्ट के तहत एसडीएम कोर्ट में दावा कर स्टे लेने के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था।
परिवादी ने यह भी बताया कि पटवारी लगातार रिश्वत देने का दबाव बना रहा था और पैसे नहीं देने पर काम रोकने की धमकी दे रहा था। इस पर ACB ने त्वरित कार्रवाई का निर्णय लिया।
ACB की टीम ने ऐसे रचा जाल
ACB भरतपुर रेंज के डीआईजी राजेश सिंह के सुपरविजन में उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने परिवादी के साथ योजना बनाकर पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने की रणनीति बनाई।
बुधवार को जैसे ही पटवारी दिनेश सैनी ने परिवादी से 15 हजार रुपए की रिश्वत ली, ACB की टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपी के पास से रिश्वत की पूरी रकम बरामद कर ली गई और उसे हिरासत में ले लिया गया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
हिमाचल में शिक्षकों को बड़ा झटका: अनुबंध अवधि के वित्तीय लाभ नहीं मिलेंगे, आदेश वापस
हाई कोर्ट में सिविल जज के पदों पर भर्ती का जारी हुआ नोटिफिकेशन, इतने पदों पर होगी भर्ती
सरकारी कर्मचारियों को मिल सकते हैं 5 प्रमोशन! 8वें वेतन आयोग से नई उम्मीदें
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें