भरतपुर
भरतपुर के कुम्हेर गेट स्थित महाराणा प्रताप कॉलोनी में महाराणा प्रताप मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का समस्त कॉलोनीवासियों की ओर से भव्य स्वागत कर उनको तलवार भेंट की गई।
इस मौके पर शिव कुमार, अमन सिंह, दीना पंडित, श्रीराम चंदेला, हरीकान्त, शशिकान्त, मनोज कौशिक, चरनजीत सिंह, रमेश सैनी, विजेन्द्र सैनी, नरेश लवानिया,दीवान सिंह, ज्ञान सिंह ठाकुर आदि द्वारा बड़ा पुष्पहार केबिनेट मंत्री को पहनाकर स्वागत किया गया।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज ने गले में पटका डालकर तलवार भेंट की। केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के साथ आए राज्यमंत्री सुभाष गर्ग, जिला कलक्टर आलोक रंजन, नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार का भी फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
अतिथियों के अभिनन्दन कार्यक्रम में पार्षद रामेश्वर सैनी, मनोनीत पार्षद, रमेश पाठक, विजेन्दर चीमा, सन्तोष फौजदार, बाल समिति के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर, सदस्य मदनमोहन शर्मा, सन्जू कौशिक, जोगेन्दर कपूर, शुभम शर्मा, सौरभ फौजदार चिकसाना, करणी सैना जिला अध्यक्ष भरतपुर मनीष ठाकुर, अशोक गर्ग, विनोद सिंघल, भोलू कौशिक, अशोक सक्सैना सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।
भरतपुर जिला प्रमुख के बिगड़े बोल; अफसर को धमकाया- पानी नहीं दिया तो टंकी पर टांग दूंगा
बड़ी खबर: कर्मचारियों की ट्रांसफर पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार, जानिए कब से होगी लागू
महिला जज को धमकी; राजस्थान छोड़ दो वरना जान से मार दूंगा
सुप्रीम कोर्ट ने बीमा कंपनियों को लगाई फटकार, दी नसीहत, जानिए वजह
पुलिस मुख्यालय से जारी हुई DSP की तबादला सूची, जानिए किसको कहां लगाया
नोखा की बेटियां जिन्होंने महका दी अपना घर आश्रम की रसोई
