भरतपुर
राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जयपुर के पीएस क्रिकेट मैदान पर आयोजित राज्यस्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में भरतपुर की टीम ने दौसा को 145 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस शानदार प्रदर्शन के साथ भरतपुर ने अपने ग्रुप में टॉप स्थान हासिल किया और राजस्थान प्रीक्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भरतपुर टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 219 रन बनाए। टीम की ओर से हरिदत तिवारी ने 54, हिमाशु सोगरवाल ने 37 और आशीष प्रजापत ने 24 रन बनाए।
इसके बाद गेंदबाजी में कुनाल फ़ौज़दार ने 5.1 ओवर में सिर्फ़ 1 रन देकर 6 विकेट लेकर दौसा की पूरी टीम को 74 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके अलावा आशीष प्रजापत ने 2 और हिमाशु व कार्तिक ने एक-एक विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दा मैच कुनाल फ़ौज़दार को चुना गया।
पारिवारिक कलह बनी काल | मां ने अपने चार बच्चों संग पी लिया जहर, सभी की मौत
भरतपुर की टीम अब प्रीक्वार्टर फाइनल में बाड़मेर की टीम के खिलाफ 13 अक्टूबर को पीएस क्रिकेट मैदान में मुकाबला खेलेगी।
इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुधन तिवारी, त्रिलोकीनाथ शर्मा, ज्ञानू जघीना, देवेंद्र सिंह कालू, अमरदीप कुमार, संज़ीव चिनिया, नवज्योत शर्मा, मुकेश गुर्जर और अन्य पदाधिकारी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए जयपुर में मौजूद रहे।
इस जीत के बाद जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विष्णु लोहिया, उपाध्यक्ष राजकुमार जैन, कोषाध्यक्ष मुनेंद्र तिवारी, संघ के सदस्य और चयनकर्ता नरेश खत्री, सूरज शर्मा, लंकेश सियाराम, प्रेम सिंह, पंकज गोयल आदि ने मिठाइयां बांटी और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य व आगामी मैचों की जीत के लिए शुभकामनाएं दी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
पारिवारिक कलह बनी काल | मां ने अपने चार बच्चों संग पी लिया जहर, सभी की मौत
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें