भरतपुर
जयपुर (Jaipur) में नवंबर के अंतिम सप्ताह में होने वाली राज्य स्तरीय अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भरतपुर (Bharatpur) जिले की टीम बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए मॉडर्न स्कूल, बरसों के क्रिकेट ग्राउंड पर एक दिवसीय ट्रायल आयोजित हुआ, जिसमें जिले के अलग-अलग इलाकों से आए 77 खिलाड़ियों ने अपनी दावेदारी पेश की।
अब चांदी पर भी मिलेगा लोन | RBI ने जारी किए नए नियम, इस डेट से होगा लागू
दिनभर चले ट्रायल में खिलाड़ियों की गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग कौशल की बारीकी से जांच की गई। प्रदर्शन के आधार पर 39 खिलाड़ियों को अगले राउंड के लिए चुना गया है। अब इन 39 खिलाड़ियों को 13-13 खिलाड़ियों की तीन टीमों में बांटकर चैलेंजर ट्रॉफी खेली जाएगी। इन्हीं मैचों के प्रदर्शन पर भरतपुर की 16 सदस्यीय अंतिम टीम तय होगी।
चैलेंजर ट्रॉफी की टीमों के नाम जिले के दिवंगत क्रिकेटरों के नाम पर रखे गए हैं, जो खिलाड़ियों के लिए एक भावनात्मक और प्रेरक संकेत माना जा रहा है।
चयन प्रक्रिया नरेश खत्री, सूरज शर्मा, लंकेश सियाराम, प्रेम सिंह और पंकज गोयल की चयन समिति ने की। मैदान पर चयन प्रक्रिया और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखने के लिए जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
चयनित 39 खिलाड़ी
मानवेंद्र सिंह, अनमोल शर्मा, आदित्य व्यास, जितेंद्र शर्मा, कुशल सैनी, शिवम सिरधना, प्रवीर शर्मा, अनंत, विहान चतुर्वेदी, मोहित सोलंकी, श्रेयांश फौजदार, शौर्य, प्रतीक गुर्जर, हर्षल, दुष्यंत चौधरी, भावेश बघेल, वंश चाहर, अरनब खैमरा, देव फौजदार, उत्कर्ष शर्मा, हेमंत योगी, विभान चौधरी, विकास चौधरी, अनिरुद्ध, राज सिंह, मोहित शर्मा, आयुष सोलंकी, मिलन चौधरी, नावेद, देव चौधरी, कार्तिक गोयल, यशराज, आदित्य, मोक्ष कुंतल, यदुवीर सिंह, प्रशांत चाहर, रियान गुर्जर, लक्ष्यराज सिंह।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
अब चांदी पर भी मिलेगा लोन | RBI ने जारी किए नए नियम, इस डेट से होगा लागू
3 लाख की रिश्वत डील का भंडाफोड़ | ACB ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर के दलाल को पकड़ा, अधिकारी फरार
मौत के 12 साल बाद इंसाफ | राजस्थान हाईकोर्ट ने रद्द की मृतक जज की बर्खास्तगी
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
