SDM के अब तहसीलदार रंगे हाथ पकड़ा गया | नामांतरण खोलने के लिए मांगे थे 1 लाख, 80 हजार लेते ही एसीबी ने दबोचा

नदबई (भरतपुर)

भरतपुर (Bharatpur) के नदबई (Nadbai) कस्बे में शनिवार सुबह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई कर तहसीलदार विनोद मीणा को रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा। एसीबी टीम ने तहसीलदार के आवास और दफ्तर पर छापा मारकर 80 हजार रुपये की रिश्वत राशि बरामद की, जिसके बाद पूरे राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया।

SDM का काला खेल | रिश्वत की रकम गिन रहा था अफसर, तभी ACB ने दबोच लिया, रीडर भी गिरफ्तार | ₹1,50,000 की डिमांड, 80 हजार लेते हुए पकड़े गए

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) अमित सिंह के नेतृत्व में यह ट्रैप कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक तहसीलदार विनोद मीणा ने जमीन के नामांतरण को खोलने के लिए एक परिवादी से 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। परिवादी कई दिनों से काम के लिए दफ्तर के चक्कर काट रहा था, मगर हर बार बहाना बनाकर उसे टरका दिया जाता। आखिरकार परेशान होकर उसने एसीबी से शिकायत कर दी।

शिकायत की जांच सही पाए जाने के बाद एसीबी ने पूरी योजना बनाई। बातचीत के बाद तय हुआ कि तहसीलदार 1 लाख की जगह 80 हजार में काम करेगा। गुरुवार देर रात ही परिवादी को नोट दिए गए, जिन पर एसीबी ने विशेष केमिकल लगाया। शुक्रवार सुबह जैसे ही परिवादी ने तहसीलदार को नोट सौंपे, एसीबी टीम ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया।

तलाशी में जब उनके हाथों को केमिकल में डाला गया, तो वे गुलाबी रंग में बदल गए, जो रिश्वत लेने का पक्का सबूत है। मौके पर ही तहसीलदार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद तहसीलदार के चेहरे पर हैरानी और शिकन साफ झलक रही थी।

गौरतलब है कि महज एक दिन पहले ही 19 सितम्बर की शाम को एसीबी ने भरतपुर जिले के डीग में भी कार्रवाई की थी, जहां एसडीएम देवी सिंह और उनके रीडर मुकेश कुमार को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था। लगातार दो दिन में एसीबी की बड़ी कार्रवाइयों ने राजस्व विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मचा दी है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

SDM का काला खेल | रिश्वत की रकम गिन रहा था अफसर, तभी ACB ने दबोच लिया, रीडर भी गिरफ्तार | ₹1,50,000 की डिमांड, 80 हजार लेते हुए पकड़े गए

DUSU चुनाव 2025 में ABVP का परचम | आर्यन मान बने प्रेसिडेंट, NSUI को मिला सिर्फ एक पद

भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक | कर्मचारियों के हक में आया ऐसा फैसला, अब तक नहीं हुआ था ऐसा बदलाव | जानें; सरकार ने और क्या किए बड़े फैसले

दादा जी, माफ कर देना …

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें