भरतपुर (Bharatpur) के खेड़ली मोड़ क्षेत्र में कार-बाइक टक्कर में पिता और बेटी की मौत, पत्नी गंभीर। कार ड्राइवर मौके से फरार। मृतक मुकेश और कोमल के शव अस्पताल में रखवाए गए, पुलिस जांच जारी।
भरतपुर
भरतपुर में हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। खेड़ली मोड़ थाना इलाके के पथैना गांव के पास दोपहर 1 बजे तेज रफ्तार से आई एक कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर सवार थे—मुकेश, उनकी पत्नी मुकुट और 18 वर्षीय बेटी कोमल। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों को आरबीएम अस्पताल, भरतपुर पहुँचाया। इलाज के दौरान कोमल (18 वर्ष) ने दम तोड़ दिया। गंभीर हालत में मुकेश को SMS अस्पताल जयपुर रेफर किया गया, जहाँ देर रात मुकेश (40 वर्ष) की भी मौत हो गई।
मुकेश की पत्नी मुकुट (38 वर्ष) की हालत अभी भी गंभीर है और उनका इलाज भरतपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
कोमल का शव आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है, जहाँ आज गुरुवार को पोस्टमॉर्टम होगा। मुकेश का शव SMS अस्पताल जयपुर में ही रखा हुआ है।
कार का ड्राइवर हादसे के बाद कार वहीं छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
खेड़ली मोड़ थाने के एएसआई जितेंद्र कुमार के अनुसार बुधवार दोपहर लगभग 1 बजे कार और बाइक की टक्कर में मुकेश और कोमल की मौत हो गई। कोमल का पोस्टमॉर्टम कराया जा चुका है, जबकि मुकेश की मृत्यु जयपुर में हुई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक मुकेश और मुकुट की तीन बेटियाँ हैं—
- कोमल (18) – जो हादसे में मृत हो गई, स्नातक कर रही थी
- क्षमा (17)
- धौरी (15)
घर पर अब दो नाबालिग बेटियाँ और गंभीर रूप से घायल माँ का सहारा बचा है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
