भरतपुर
रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय (RD Girls College), भरतपुर में महिला अध्ययन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार राज्य महिला नीति 2021 के तहत रानी लक्ष्मीबाई केन्द्र की स्थापना की गई। इसी केन्द्र के अन्तर्गत छात्राओं को दिए जा रहे दस दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण का आज विधिवत समापन हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मधु शर्मा ने की। मुख्य अतिथि डॉ. करूणा गौर (अकादमिक प्रभारी), विशिष्ट अतिथि डॉ. रजनी वशिष्ठ (सेवानिवृत्त प्रोफेसर, अर्थशास्त्र) और मुख्य वक्ता डॉ. योगेश वशिष्ठ (सेवानिवृत्त प्रोफेसर, भौतिक शास्त्र, एम.ए.जे. कॉलेज, डीग) रहे।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. मधु शर्मा ने कहा कि छात्राओं को मिला यह प्रशिक्षण उनके जीवन को सुरक्षित बनाएगा और उन्हें स्वावलम्बी व आत्मनिर्भर बनने की राह दिखाएगा। मुख्य अतिथि डॉ. करूणा गौर ने शी ट्यूरिज्म की चर्चा करते हुए कहा कि महिलाएं अब गाइड, होटल ऑनर, टैक्सी ड्राइवर और पर्यटन क्षेत्र के विविध आयामों में कदम बढ़ा रही हैं।
मुख्य वक्ता डॉ. योगेश वशिष्ठ ने छात्राओं को समझाया कि सेल्फ डिफेन्स का अभ्यास होश के साथ होना चाहिए, जोश में नहीं। उन्होंने कहा कि यदि कोई आत्मरक्षा में चोट पहुंचाता है तो कानून भी उसकी मंशा को देखते हुए सजा का प्रावधान कम करता है। विशिष्ट अतिथि डॉ. रजनी वशिष्ठ ने कहा कि छात्राओं को समाज और परिवार की मर्यादा निभाते हुए भी अपने व्यक्तित्व को दबाना नहीं चाहिए और आत्मसुरक्षा के मूल मंत्र को हमेशा याद रखना चाहिए।
महिला अध्ययन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. निशा गोयल ने धन्यवाद ज्ञापन में डॉ. करूणा गौर (जिन्होंने अकादमिक कक्ष में ए.सी. लगवाया) और डॉ. रजनी वशिष्ठ (जिन्होंने छात्राओं के लिए वाटर कूलर दान किया) का विशेष आभार जताया।
प्रशिक्षण प्राप्त छात्रा इतिष्का गर्ग ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अनुभव साझा किए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आई प्रशिक्षिकाएँ श्रीमती मिथलेश और श्रीमती निर्मला ने छात्राओं को पंच, किक, ब्लॉक, फिंगर अटैक और गर्दन पर अटैक जैसी तकनीकों का अभ्यास कराया।
समापन अवसर पर प्राचार्य डॉ. मधु शर्मा ने भामाशाहों को माल्यार्पण, शॉल, दुपट्टा और पौधा भेंट कर सम्मानित किया। प्रशिक्षिकाएँ श्रीमती मिथलेश एवं श्रीमती निर्मला को दुपट्टा पहनाकर सम्मान दिया गया। प्रशिक्षण पूरा करने वाली छात्राओं को प्रमाणपत्र और पेन भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सरोज ने किया। इस मौके पर डॉ. कविता आचार्य, डॉ. सुनील गुप्ता, डॉ. अंजु पाठक, डॉ. लाला शंकर गयावाल, डॉ. अलका गोयल, श्रीमती साधना शर्मा, श्रीमती दीप्ति अग्रवाल, श्री जगदीश कुमार, श्रीमती अंशु गुप्ता, सुश्री पुनीता खण्डूरी सहित बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान में कोचिंग साम्राज्य पर कसा शिकंजा | अब फीस लौटाने से लेकर संपत्ति जब्ती तक सख्त नियम, जानें क्या किए गए प्रावधान
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें