भरतपुर
जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के तत्वावधान में आयोजित की जा रही जिला स्तरीय जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल पीएमसी क्लब ने 10 विकेट से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि आज सुबह बूस्टर्स क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और यह निर्णय गलत साबित हुआ। बूस्टर्स क्लब की पूरी टीम निर्धारित ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और 14.5 ओवर में मात्र 71 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। जिसमें एकमात्र खिलाड़ी योषित गुर्जर 31 रन ही बना पाए।
पीएमसी क्लब की तरफ से मानवेंद्र सिंह ने घातक गेंदबाजी की और चार ओवर में 8 रन देकर चार विकेट लिए। साथ ही राज वाल्मीकि ने 2 विकेट कुणाल फौजदार और सचिन कैथ ने एक-एक विकेट लिया। बाद में यह मैच पीएमसी क्लब ने 7.5 ओवर में 75 रन बिना कोई भी विकेट खोए जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच मानवेंद्र सिंह को चुना गया। मैच की अंपायरिंग पंकज गोयल और देवेंद्र सिंह कालू ने की। स्कोरर रूपेंद्र मोहन व मैच रेफरी गौरव फौजदार थे। रविवार सुबह प्रातः 8 बजे गुरु क्लब बनाम पीएमसी क्लब इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
अब तक सिर्फ ख़्वाब था, अब बन गई हक़ीकत | रेलवे कर्मचारियों को मिला ये बड़ा तोहफा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
