भरतपुर
हरित बृज सोसायटी की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर आमजन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए एक जन जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इस बारे में रविवार को विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में आयोजित हुई बैठक में चर्चा की गई। बैठक में सोसायटी पदाधिकारियों के साथ साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज भारद्वाज और वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधारी गुप्ता उपस्थित रहे।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा ने आगंतुक सभी सदस्यों का स्वागत किया और बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर निकाली जाने वाली जन जागरूकता रैली में सोसायटी सदस्यों के साथ-साथ आम नागरिक भी शामिल होंग। सोसायटी के महासचिव सतेंद्र यादव ने बताया कि रैली कुम्हेर गेट से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार से होते हुए बांके बिहारी जी मंदिर तक जाएगी। रैली में पर्यावरण संरक्षण हेतु नारे लिखे पोस्टर होंगे और सभी सदस्य सोसायटी की निर्धारित वेशभूषा में शामिल होंगे। सोसायटी इस जन जागरुकता रैली के माध्यम से लोगों में प्रकृति संरक्षण और वृक्षारोपण का संदेश देना चाहती है।
बैठक में डा.सुनीता पांडे, डा. वत्सना, शीलम सिंह, सुषमा गोयल, जितेंद्र अग्रवाल, शंकर लाल, अवनीश शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक लोगों को रैली में शामिल होने का आह्वान किया।बैठक के अंत में श्रीमती गीता शर्मा की चतुर्थ पुण्यतिथि पर दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में ब्रह्मानंद शर्मा ,जगदीश शर्मा,अशोक गुप्ता, धीरेंद्र सिंह, दिलीप गुप्ता, लोकेश सिंघल, मीना शर्मा, संजू शर्मा,सीमा गुप्ता, आरती, रेखा यादव, अनिल गुप्ता, महेंद्रसिंह सोनी, श्रीभगवान वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नवतपा: भीषण गर्मी का ज्योतिषीय पक्ष
नर को मादा बनाना अब चुटकी का काम… वैज्ञानिकों ने ढूंढ़ निकाली वो वजह जो करते हैं लिंग का निर्धारण
SEBI ने बदल दिया ये खास नियम, म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को मिली बड़ी राहत
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें