भरतपुर
प्राचीन भारतीय मानसिक खेल शतरंज के प्रति लोगों की उदासीन नजरिया में परिवर्तन करने व युवा पीढ़ी के बीच शतरंज खेल को जीवित रखने के उद्देश्य से फ्यूचर पॉइन्ट इंस्टीट्यूट जयंती नगर द्वारा 13वां निःशुल्क पांच दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 से 24 मई तक किया जाएगा।
शिविर में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय दोनों ही नियमों से राज्य स्तरीय खिलाड़ियों द्वारा शिविर में भाग लेने वालों को रूबरू कराया जाएगा। साथ ही शिविरार्थियों को शतरंज संबधित अध्ययन सामग्री का वितरण भी निशुल्क किया जाएगा। शिविर प्रतिदिन शिविर सुबह दस से बारह बजे तक आयोजित किया जाएगा।
आयोजक पवन पाराशर ने कहा कि शतरंज खेल एकाग्रता बढ़ाने का एक अच्छा साधन है। इस खेल का जन्मदाता भारत देश ही है। संस्था द्वारा गत 12 वर्षों से निःशुल्क शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में हिस्सा लेने के इच्छुक व्यक्ति 18 मई तक फ्यूचर पॉइन्ट इंस्टीट्यूट जयंती नगर, सिंघल ऑयल मिल के सामने रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। शिविर का कोर्डिनेटर कमलेश पराशर एवं हेमंत शर्मा को बनाया गया है।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
पुलिस से घिरे गैंगस्टर ने खुद को गोली से उड़ाया
Income Tax: सुप्रीम कोर्ट से बैंक कर्मचारियों को बड़ा झटका, अब इस तरह के लोन पर देना होगा टैक्स
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें