भरतपुर के हलैना में जमीन को लेकर लाठी-भाटा जंग, पांच महिलाओं सहित एक दर्जन घायल

हलैना (भरतपुर )

राजस्थान में भरतपुर जिले के हलैना थाना इलाके में बुधवार को जमीन को लेकर दो गुटों में लाठी-भाटा जंग हो गई। इसमें दोनों गुटों की पांच महिलाओं सहित करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां बरसाईं।

दो गुटों में यह विवाद हलैना थाना इलाके के बारा खुर्द गांव में हुआ। पहले दोनों ही गुटों में आपस में तरार होती रही बाद में उसने संघर्ष का रू ले लिया। मामले के अनुसार गांव की रहने वाली महिला सुगड़ देवी ने अपनी जमीन गांव के मुकेश को बेच दी थी। मुकेश आज जमीन की साफ़-सफाई करने के लिए परिवार के साथ वहां पहुंचा था। 

जमीन की साफ़ सफाई करते समय मौके पर गांव का ही विजय अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंच गया। विजय ने उस जमीन पर अपना अधिकार जताया और इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-भाते लेकर टूट पड़े। इस झगड़े में महिलाएं भी कूद पड़ीं और एक दूसरे पर जमकर लाठियों-डंडों से वार करने लगे।

इस झगड़े में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। चार  घायलों को गंभीर हालत में   आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों पक्षों की तरफ से हलैना थाने में मामला दर्ज करवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?