भरतपुर बना राज्यस्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का उपविजेता

भरतपुर 

राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय अंडर-16 के फाइनल में भरतपुर की टीम का धौलपुर की टीम से मैच ड्रॉ रहा लेकिन पहली पारी की बढ़त के आधार पर धौलपुर से हार कर भरतपुर उपविजेता बनी।

जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कि इतिहास में पहली बार भरतपुर की अंडर-16 टीम राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में उपविजेता बनी है। कल जयपुर के हुकुम सिंह क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मुक़ाबले में भरतपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया और यह निर्णय गलत साबित हुआ। पूरी धौलपुर की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 90 ओवर में 249 रन पर ऑल आउट हो गई। भरतपुर की तरफ से राज वाल्मीकि ने 3 विकेट तथा अंकित पांचाल ने 2 विकेट व कुनाल, तनिष्क हरिदत्त और आशीष प्रजापत ने एक-एक विकेट लिया।

जवाब में भरतपुर की टीम 78 ओवर में 163 रन पर ऑल आउट हो गई। भरतपुर की तरफ से सर्वाधिक रन क्षितिज शेखावत ने 77, ध्रुव ने 25 तथा आशीष प्रजापत ने 17 रन बनाए। धौलपुर की टीम को पहली पारी में 86 रनों की बढ़त हासिल हुई। धौलपुर ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट होकर 57 रन बना लिए थे। बाद में दिन ख़त्म होने पर मैच ड्रॉ हो गया। सचिव ने कहा कि हम फाइनल भले ही नहीं जीत पाए लेकिन यहां  तक आना भी अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघन तिवारी, अध्यक्ष अरुण सिंह, मैनेजर देवेन्द्र सिंह कालू, टीम कोच अमरदीप कुमार, अमित शर्मा, अमित कुंतल, नाहर सिंह पैंगोर, अनुज त्यागी ये सभी खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए ग्राउंड पर मौजूद थे। उपविजेता बनने की खुशी में जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, को कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष अजय कुमार शर्मा एवं सदस्य बीनू सिंह, राजेश गुप्ता, रविंद्र कैमरिया तथा चयनकर्ता नरेश खत्री, सूरज शर्मा, लंकेश सियाराम, प्रेम सिंह, पंकज गोयल एवं वरिष्ठ खेल पत्रिकार संजीव चीनिया आदि ने संघ के कार्यालय पर मिठाइयां बांटी और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सचिव ने कहा कि आने वाले कुछ समय में हमारी उपविजेता बनी दोनों टीमों के खिलाड़ियों का भव्य स्वागत और अभिनन्दन किया जाएगा।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

राजस्थान में इस दिन से फिर बदलेगी मानसून की चाल, 17 जिलों में होगी बारिश | IMD ने जारी किया अलर्ट

सरकार ने बदला पोर्ट ब्लेयर का नाम, अब इस नाम से जानी जाएगी अंडमान-निकोबार की राजधानी | यहां जानिए इस खूबसूरत द्वीप समूह की रोचक जानकारी

राजस्थान में सरकार ने मकान किराया भत्ता नियमों में किया संशोधन

केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला, 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को मिलेगा ‘आयुष्मान योजना’ का लाभ, होगा मुफ़्त इलाज | जानें इसकी खास बातें

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें