पत्ता खोल गया रिश्वतखोर का खेल | 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया एएसआई

भुसावर (भरतपुर)

भ्रष्टाचार की कहानियां तो आपने बहुत सुनी होंगी, लेकिन यहां मामला कुछ अलग निकला। भुसावर थाने में तैनात एएसआई उदय सिंह ने रिश्वत की रकम मांगने के लिए पेड़ का पत्ता चुना और उस पर रकम लिखकर संकेत दिया। मगर उसकी यह चाल ज्यादा देर छिप नहीं पाई। एसीबी ने उसे 40 हजार रुपए लेते रंगे हाथ दबोच लिया और देखते ही देखते इलाके में हड़कंप मच गया।

एसीबी एएसपी अमित सिंह ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ था। एसडीएम की ओर से मांगी गई जांच रिपोर्ट को शिकायतकर्ता के पक्ष में करने के लिए आरोपी ने पहले 60 हजार, फिर 50 हजार और आखिरकार 40 हजार पर सौदा तय किया।

निर्धारित रकम झामरी गांव में आरोपी को दी गई। जैसे ही एसीबी टीम मौके पर पहुंची, एएसआई बाइक पर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने लुधावई टोल प्लाजा के पास पीछा कर दबोच लिया। उसके कब्जे से पूरी 40 हजार की रकम बरामद की गई।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि रिश्वत मांगने का यह अनोखा तरीका—पेड़ के पत्ते पर रकम लिखकर संकेत देना—खुद आरोपी की ही सोची-समझी तरकीब थी। एसीबी की इस कार्रवाई के बाद से इलाके में चर्चा है कि “भ्रष्टाचार की कहानी अब फाइलों में नहीं, पत्तों पर भी लिखी जाने लगी है।”

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

100 करोड़ की साइबर लूट का काला खेल | बैंककर्मियों ने ही ठगों को बेच डाले हजारों खाते, 500 करोड़ का हुआ लेन-देन

आधी रात का खौफ | आग की लपटों में जिंदा जले बॉलीवुड एक्ट्रेस के दोनों बेटे, टीवी बाल कलाकार भी राख हुआ

राजस्थान में बंपर प्रमोशन धमाका | RPSC ने 11,959 अधिकारियों को एक साथ पदोन्नत किया, इतिहास रचा

डिजिटल पेमेंट में बड़ा बदलाव | अब हर ट्रांजैक्शन पर अनिवार्य होगा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, जानें कब से लागू होगा ये नियम

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें