बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने सरसैना में लगाई वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल चौपाल

सरसैना (भरतपुर )

भारतीय रिज़र्व बैंक ( RBI) द्वारा ‘सही वित्तीय वर्ताव करे आपका बचाव’ थीम पर आयोजित वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, शाखा सरसेना के तत्वावधान में शुक्रवार  को वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला व पुरुष सदस्यों ने भाग लिया

राजस्थान में भयावह हादसा, गैस टैंकर-ट्रेलर में भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, चार जिंदा जले | एक दर्जन मकानों और दुकानों को भी नुकसान

चौपाल की अध्यक्षता RBI के सहायक महाप्रबंधक(वित्तीय समावेशन तथा विकास विभाग) दिनेश यादव ने की इस अवसर पर उन्होंने वर्तमान समय में विभिन्न प्रकार के वित्तीय जोखिमों से बचने हेतु ग्रामीणों को अवगत कराया। उन्हें किसी भी प्रकार की गोपनीय जानकारी यथा OTP, ATM पिन आदि को सार्वजनिक न करने के भी सलाह दी

वकील साहब! मेरी कोर्ट में ज्‍यादा स्मार्ट मत बनिये, आप मुसीबत में पड़ जाएंगे | सुप्रीम कोर्ट में जज ने क्यों लगाई लताड़; जानिए यहां

इस अवसर पर चौपाल में मुख्य प्रबंधक डी. एस. परमार ने बैंक के विभिन्न जमा, ऋण योजनाओं एवं वित्तीय समावेशन में ग्रामीण बैंक द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों, उत्पादों के बारे में अवगत कराया तथा हाल ही में जारी की गई ‘BRKGB नव दशक जमा योजना’ के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि इस योजना के तहत बैंक द्वारा 444 दिनों की आवधिक जमा पर 7.35% (वार्षिक प्रतिफल 7.56%) तथा वरिष्ठ नागरिकों को 0.55% अतिरिक्त ब्याज देय है।

मंच संचालक बैंक के वित्तीय सलाहकार नरेश चन्द खंडेलवाल ने डिजिटल उत्पादों, ATM कार्ड्स, नेट बैंकिंग तथा मोबाइल बैंकिंग के उपयोग के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं तथा बीमा योजना के मृत्यु दावों के निपटान की सरल प्रक्रिया, बैंक मित्रों की भूमिका तथा बैंक मित्रों की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गई।

भरतपुर जिले के LDM भूपेंद्र जैन ने जिले में ग्रामीण बैंक द्वारा सुदूरवर्ती क्षेत्रों में उपलब्ध करवाई जा रही बैंक सेवा के बारे में प्रसन्नता व्यक्त की और पैसों के प्रबंधन, वित्तीय सुरक्षा आदि के बारे में जानकारी साझा की नाबार्ड DDM राजेश कुमार मीना ने नाबार्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु आयोजित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी

शाखा प्रबंधक यतेन्द्र लवानिया ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैंक के माध्यम से लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वस्त किया और  बताया कि लोगों को बैंक से सम्बद्ध किसी भी कार्य के लिए परेशानी की आवश्यकता नहीं है बैंक उनकी हर समस्या का समाधान शीघ्र करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कार्यक्रम में नाबार्ड DDM राजेश कुमार मीना, RSETI निदेशक उपेन्द्र श्रीवास्तव, सहायक प्रबंधक सुमित कुमार सिंह तथा सरपंच प्रतिनिधि राकेश सिंह उपस्थित रहे

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

पंजाब में AAP MLA 4 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, PA के जरिए ली घूस, विजिलेंस ने दोनों को पकड़ा | गाड़ी से बरामद हुई राशि

वकील साहब! मेरी कोर्ट में ज्‍यादा स्मार्ट मत बनिये, आप मुसीबत में पड़ जाएंगे | सुप्रीम कोर्ट में जज ने क्यों लगाई लताड़; जानिए यहां

ऐसा शातिर चोर जो दो महीने तक जज की कुर्सी पर बैठकर सुनाता रहा फैसला। आप भी जानिए इसका दिलचस्प किस्सा, रह जाएंगे दंग

अब बत्तीसी नहीं अट्ठाईसी बोलिए, घट रहे हैं दांत और गायब हो रही है अक्ल दाढ़ | एक स्टडी में खुलासा

7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर, जारी हुए AICPI के ताजा आंकड़े, अब इतना बढ़ जाएगा DA