कोटा
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक ऐसे ASI को गिरफ्तार किया है जिसने परिवादी को कहा कि चालीस हजार दे दो, मुलजिम को गिरफ्तार नहीं करेंगे। मामला कोटा जिले के भीमगंज मंडी थाने का है जिसके ASI सुगम कुमार को ACB ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रिश्वत लेते समय सुगम अपने अनुसंधान कक्ष में ही बैठा हुआ था। आरोप है कि शिकायतकर्ता के चचेरे भाई को गिरफ्तार नहीं करने के एवज में सुगम ने 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

ACB ने ASI को बीस हजार की घूस लेते दबोचा
यह है पूरा मामला
ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील ने बताया कि दौसा जिला निवासी परिवादी ने एसीबी में शिकायत की थी कि भीमगंज मंडी थाने में एक अपहरण सहित अन्य धाराओं में मुकेश मीणा, केशव सैनी, प्रकाश मीणा, भानु सैनी, गिर्राज सैनी आरोपी हैं। इस मुकदमे की जांच एएसआई सुगम कुमार के पास है। इसमें भानु सैनी को 1 साल पहले गिरफ्तार किया था। मुकेश मीणा को शुक्रवार को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश कर 19 तारीख तक रिमांड पर लिया था। सुगम कुमार उसके चचेरे भाई बाबूलाल को सहआरोपी नहीं बनाने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।
पुलिस कस्टडी से मुकेश मीणा के मोबाइल से बाबूलाल के मोबाइल पर ASI सुगम कुमार ने कॉल कराया और 50 हजार की रिश्वत मांगी। शिकायत हुई तो ACB ने इसका सत्यापन कराया। इसमें 40 हजार रुपए रिश्वत मांगने की जानकारी सामने आई। ASI पहले ही 10 हजार रुपए की रिश्वत ले चुका था। सत्यापन के दौरान 10 हजार रुपए और लिए। अनुसंधान कक्ष में बैठकर उसने 20 हजार रुपए नकद और ले लिए। इसी दौरान ACB ने उसे दबोच लिया गया।
ये भी पढ़ें
- आ गए ‘एग्ज़िट पोल 2023’ के नतीजे, जानिए किस राज्य में किसकी बन रही है सरकार
- बैंककर्मियों की बढ़ सकती है सैलरी, हफ्ते में सिर्फ पांच दिन करेंगे काम | जानें कहां तक बढ़ी बात
- ट्रिपल मर्डर से दहला जयपुर: मां और दो बच्चों की दिनदहाड़े हत्या | पहले गोली मारी; फिर चाकू से गोदा
- UIT XEN के तीन ठिकानों पर एसीबी की रेड | आय से अधिक सम्पत्ति का मामला, 37 तोला सोना, 29 भूखंड के मिले कागज
- चट्टानों का सीना चीर कर 17 दिन बाद बाहर निकाल लाए 41 जिंदगियां | इन तस्वीरों में देखिए कैसे पूरा हुआ यह रेस्क्यू ऑपरेशन