उदयपुर
उदयपुर के कानोड़ में नियुक्त अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शेरसिंह मीणा(45) का हार्ट अटैक के बाद निधन हो गया। गुरूवार रात को अचानक उनको उल्टी की शिकायत हुई। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें तुरंत कानोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
प्रारम्भिक जांच में मृत्यु का कारण हार्ट अटैक से होना बताया जा रहा है। कानोड़ सीएचसी में उनके शव का मेडिकल बोर्ड से शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारण सामने आएंगे। मौके पर कानोड़ थानाधिकारी मनीष खोईवाल सहित कई अधिवक्ता पहुंचे। दिवंगत शेरसिंह मीणा (45) मूलतः जयपुर स्थित बोराज गांव के रहने वाले थे। वह मार्च 2022 से कानोड़ में कार्यरत थे। उनके 11 साल की बेटी और 6 साल का बेटा भी है।
नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
IAS टीना डाबी बनने वाली हैं मां, ऐसे खुला राज; जल्द मिलेगी गुड न्यूज