भरतपुर में हादसा: ट्रांसफार्मर से सटे पार्क की रेलिंग में दौड़ रहा था करंट, बच्चों के छूते ही हुआ ब्लास्ट, दो बच्चे झुलसे

भरतपुर

भरतपुर के जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-1 में स्थित पार्क की रेलिंग में करंट दौड़ रहा था और वहां खेल रहे बच्चों ने जैसे ही रेलिंग को पकड़ा; दो बच्चों को करंट लग गया जिससे दोनों बुरी तरह झुलस गए। उनको तुरंत आरबीएम अस्पताल ले जाया गया।

दरअसल ट्रांसफार्मर पार्क से सट कर लगा हुआ है। इसी ट्रांसफार्मर का पार्क की रेलिंग में करंट दौड़ रहा था। बच्चों ने जैसे ही रेलिंग को पकड़ा, उनको जोर के झटके के साथ करंट लगा और ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो गया। और दोनों बच्चे बेहोश होकर सड़क पर गिर गए।

धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग वहां पहुंचे। वार्ड के पार्षद दीपक मुदगल ने 100 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी । पुलिस के देरी होने पर पार्षद स्वयं अपनी गाड़ी से ले गए और आरबी एम अस्पताल में बच्चों को भर्ती करवाया। फिलहाल बच्चों की हालत ठीक है। बच्चों के नाम अनुराग पुत्र श्याम सुंदर उम्र 13वर्ष, मोहित पुत्र श्याम सुंदर उम्र 14वर्ष निवासी गोविंद नगर हैं।

लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर का अर्थ पार्क की रेलिंग में आ रहा था। जिससे यह हादसे की वजह बनी। लोगों का कहना है कि इस ट्रांसफार्मर में करंट आने के कारण कई जानवर अभी तक अपनी जान गवां चुके हैं। जानवरों की करंट से मौत के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को ट्रांसफार्मर हटाने को कहा तो बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर के चारों तरफ जाल लगाकर अपना काम खत्म कर दिया।

स्थानीय पार्षद दीपक मुद्गल ने बताया कि पहले इस इलाके में आबादी नहीं रहती थी लेकिन अब लोगों ने यहां मकान बना लिए हैं। पहले पार्क में कोई नहीं आता था लेकिन आबादी बसने के कारण लोग पार्क में आने लगे हैं। ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से कई जानवरों की मौत भी हो चुकी है। जब बिजली विभाग से इसकी शिकायत की तो उन्होंने ट्रांसफार्मर के चारों तरफ फेंसिंग कर दी जबकि ट्रांसफार्मर से 11 हजार केवी की लाइन जा रही है।

यही है पार्क की वह रेलिंग जिससे ट्रांसफार्मर सटा हुआ है
हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?