भरतपुर में घर लौट रहे दो युवकों को ट्रक ने कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

भरतपुर 

भरतपुर शहर में गुरूवार देर रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें एक ट्रक ने दो युवकों को बुरी तरह कुचल दिया जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना के विरोध में गुस्साए लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया।

हादसा भरतपुर शहर के  बिजली घर चौराहे पर उस समय हुआ जब ये युवक मजदूरी करने के बाद अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनको टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान बिजली घर क्षेत्र निवासी जॉनी के रूप में हुई है।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों और लोगों ने बिजलीघर चौराहे पर जाम लगा दिया।सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस लोगों की समझाइश करते हुए जाम हटाने की कोशिश में लगी हुई है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?