भरतपुर में हादसा: ट्रैक्टर के नीचे दबे जीजा- साले, जीजा की मौत

भरतपुर 

राजस्थान में भरतपुर जिले से एक सड़क हादसे की खबर आ रही है। हादसे में एक ट्रैक्टर पलट गया जिसके नीचे जीजा-साले दब गए। इसमें जीजा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साले की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा चिकसाना थाना इलाके के गांव नोह बछामदी में हुआ। जानकारी के अनुसार राम नाम का व्यक्ति सोमवार को खेत जोतने अपने साथ साले दिगंबर को लेकर गया था। खेत जोतते समय अचानक बारिश आ गई। बारिश आने के कारण राम और दिगंबर ट्रैक्टर को लेकर घर आने लगे तभी अचानक उनका ट्रैक्टर मिट्टी के ढेर पर पलट गया और दोनों ट्रैक्टर के नीचे दब गए।

मृतक राम

घटना का पता तब लगा जब ग्रामीण उधर से निकले और उन्होंने एक रास्ते ट्रैक्टर के नीचे इन दोनों लोगों को दबे हुए देखा। ग्रामीणों ने दोनों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और आरबीएम अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टर ने राम को मृत घोषित कर दिया। वहीं दिगंबर के दोनों पैरों में गंभीर चोट आने के कारण उसे इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?