अलवर में हादसा: पिकअप में सामने से आते वाहन ने मारी टक्कर, दो किसानों की मौत, दो घायल

अलवर 

अलवर जिले में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। एक पिकअप में सामने से आ रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी जिससे पिकअप में सवार दो किसानों की मौत हो गई और दो किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

जिस समय ये हादसा हुआ उस समय ये किसान पिकअप में पीछे सो रहे थे। जब अचानक टक्कर लगी तो सोए हुए दोनों लोगों को सिर में गहरी चोट लगी है। जिससे उन दोनों की मौत हो गई। हादसा नीमराणा में नाहरेड़ा के पास हुआ। किसान दिल्ली से गाजर बेचकर आ रहे थे। इसे दौरान किसानों की पिकअप को सामने से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे 2 जनों की मौत हो गई। दो गंभीर घायल हैं। घायलों को जयपुर रैफर कर दिया है।

पुलिस ने बताया कि बानसूर के मुण्डावर में सोडावास के निकट भजनावास गांव निवासी किसान दिल्ली से गाजर बेचकर पिकअप से वापस आ रहे थे। मंगलवार सुबह नीमराणा के पास पिकअप सर्विस लेन से आ रही थी। उसी लेन पर सामने से कोई भारी वाहन तेज गति से आया। सामने से सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि भजनावास गांव निवासी मुकेश जाट व भरतलाल की मौत हो गई। रिंकू व मान सिंह गंभीर घायल हो गए हैं। घायलों को अलवर से जयपुर रैफर किया गया है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?