पाली
शनिवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने रिश्वतखोर पटवारी की किस्मत का मीटर वहीं बंद कर दिया। सिरियारी पटवार मंडल में तैनात पटवारी अशोक की जेब में जैसे ही 50 हजार रुपये की रिश्वत की गड्डी पहुंची, एसीबी की टीम ने धड़ाम से छापा मारा और उसे नोटों के साथ रंगेहाथ दबोच लिया।
एसीबी की द्वितीय चौकी, पाली की टीम पिछले कई दिनों से इस पटवारी पर नजर गड़ाए बैठी थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि दुकान और प्लॉट का म्यूटेशन कराने के नाम पर अशोक बार-बार 50 हजार रुपये की मोटी रकम मांग रहा था। तंग आकर पीड़ित ने एसीबी का दरवाजा खटखटाया।
ADGP स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत की पुष्टि होने पर ट्रैप की पूरी प्लानिंग की गई। तय वक्त पर जैसे ही रिश्वत की रकम पटवारी के हाथ लगी, एसीबी के जवान कमरे में घुस गए। हाथों से नोट बरामद होते ही अशोक की हालत पतली पड़ गई और उसकी सारी अकड़ फुर्र हो गई।
फिलहाल एसीबी टीम ने आरोपी पटवारी से कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
बेंगलुरु में भीषण अग्निकांड | राजस्थान के एक ही परिवार के चार लोगों सहित 5 की दर्दनाक मौत
OPS बहाली को लेकर संसद में सरकार का बड़ा बयान, वित्त मंत्री ने बताई ये बात
सरकार का बड़ा फैसला: CGHS मरीजों और अस्पतालों को अब इस परेशानी से मिला छुटकारा
35 जरूरी दवाएं हुईं सस्ती, दिल-डायबिटीज-इंफेक्शन के मरीजों को बड़ी राहत | देखें लिस्ट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
