जयपुर से थानागाजी तक फैला ‘करप्शन का साम्राज्य’ | EO के 7 ठिकानों पर ACB की तड़के रेड, 273% आय से ज़्यादा संपत्ति के सबूत

जयपुर/कोटपूतली/थानागाजी

राजस्थान (Rajasthan) के पावटा-प्रागपुरा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (EO) फतेह सिंह मीणा पर करोड़ों की बेनामी संपत्ति अर्जित करने के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार अलसुबह बड़ी कार्रवाई की। जयपुर (Jaipur), अलवर (Alwar), कोटपूतली, शाहपुरा, विराटनगर व थानागाजी में EO के 7 ठिकानों पर एक साथ रेड की गई।

गोपनीय शिकायत के बाद शुरू हुई जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ—EO ने अपनी घोषित आय से 273% अधिक संपत्ति जुटा रखी है। इसी आधार पर ACB ने आय से अधिक संपत्ति (DA) का केस दर्ज कर छापेमारी शुरू की।

मकान, फ्लैट, फॉर्म हाउस और बेनामी ज़मीनें—ACB को मिले करोड़ों के निवेश के पुख्ता सबूत

अब तक की कार्रवाई में मीणा के नाम पर या उनके करीबियों के माध्यम से निम्न संपत्तियों का पता चला है:

  • जगतपुरा, जयपुर में दो फ्लैट (ई-503, 504 त्रिमूर्ति एरेना) – क़ीमत: ₹1.30 करोड़
  • दीपावास (नीमकाथाना) में 1.05 हेक्टेयर कृषि भूमि
  • गढ बसई (थानागाजी) में करीब 15 बीघा ज़मीन—80 लाख का बेनामी निवेश, जहां फार्म हाउस विकसित किया गया है
  • पावटा में त्रिवेणी सिटी स्थित किराए का ठिकाना
  • थानागाजी (इण्डोक गांव) में सरिस्का पैलेस के पास निजी निवास
  • करीबी प्रमोद कुमार वर्मा (कोटपूतली) और कैलाश गुर्जर (शाहपुरा) के घरों पर भी रेड
  • नगर पालिका कार्यालय पावटा-प्रागपुरा, विराटनगर, और थानागाजी उप-पंजीयक कार्यालय से दस्तावेजों की जब्ती

ब्यूरो की दर्जनभर टीमें जुटीं जांच में | भ्रष्टाचार के अड्डों की परतें खुलने लगीं

ACB के डीजी के निर्देशन में गठित टीमें हर ठिकाने पर सघन तलाशी अभियान चला रही हैं। दस्तावेज़, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, रजिस्ट्रियां और बैंक लेन-देन की जानकारी खंगाली जा रही है।

फतेह सिंह मीणा और उनके नेटवर्क की आर्थिक गहराई और राजनीतिक पकड़ की भी जांच की जा रही है। ACB की कार्रवाई अब भी जारी है और आने वाले घंटों में बड़े और चौंकाने वाले खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है।

मामले की जांच एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान प्रकाश चौधरी कर रहे हैं जांच में पता चला है कि मीणा ने कई नगरपालिका क्षेत्रों में रहते हुए सरकारी राशि में भारी घोटाले किए हैं पावटा नगरपालिका में हुए निर्माण कार्यों और खरीद प्रक्रियाओं पर भी सवाल उठ रहे हैंमीणा अलवर जिले के हैं

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

अब पलक झपकते ही UPI लेनदेन, आज से बदल गया तरीका | बैलेंस चेक की सीमा भी तय | सरकार ने लागू किए नए नियम

रेलवे कर्मचारियों की पुरानी मांगों पर बड़ा फैसला | भत्तों से लेकर प्रमोशन तक राहत की सौगात, 15 मांगों पर तुरंत ऐक्शन

पिता का साया…

आइए पुराने जमाने को याद करते हैं…

बंद पड़ा खाता अब फिर से होगा चालू… वो भी बिना चक्कर लगाए | RBI ने निष्क्रिय खातों को एक्टिव करने के लिए दिए नए आदेश

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें