पांच लाख की घूस मांग रहा था ASI, दलाल के मार्फत एक लाख लेते ही ACB ने दबोच लिया

जयपुर

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

धोखाधड़ी के केस से नाम हटाने के एवज में मांगी थी घूस


जयपुर पुलिस कमिश्नरेट का एक सहायक पुलिस निरीक्षक ASI धोखाधड़ी के एक केस से नाम हटाने के एवज में 5 लाख की घूस मांग रहा था। 18 फरवरी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने उसे दलाल की मार्फ़त एक लाख की घूस लेते हुए  रंगे हाथों दबोच लिया। ACB ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

घूसखोर  ASI राधेश्याम यादव कमिश्नरेट के नार्थ जिले के विद्याधर नगर थाने में तैनात था। अलवर जिले में मुंडावर तहसील के पड़ावा गांव का रहने वाला है। जबकि पकड़ा गया दलाल मधुसूदन शर्मा ई-ब्लॉक, बैंक कॉलोनी, मुरलीपुरा का रहने वाला है। ASI राधेश्याम ने दलाल मधुसूदन के मार्फत ही रिश्वत में पांच लाख रुपए की मांग की थी।


एएसआई राधेश्याम यादव (कुर्सी पर बैठा हुआ) और दलाल मधुसूदन शर्मा।


यह थी परिवादी की शिकायत 
ACB के एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि परिवादी नरेंद्र सिंह ने पिछले दिनों एसीबी मुख्यालय पर यह शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके खिलाफ धोखाधड़ी का एक मुकदमा विद्याधर नगर थाने में दर्ज हुआ था। इसमें उसे राहत देने और एफआईआर से नाम हटाने की एवज में अनुसंधान अधिकारी ASI राधेश्याम यादव अपने परिचित दलाल मधुसूदन के मार्फत 5 लाख रुपए मांग कर रहा है। वह लगातार परेशान कर रिश्वत की रकम देने के लिए दबाव डाल रहा है। धमका भी रहा है। इस पर ACB के स्पेशल इंवेस्टिगेशन शाखा के प्रभारी एडिशनल एसपी संजीव के नेतृत्व में टीम ने उस समय उनको दबोच लिया जब परिवादी  नरेंद्र सिंह ने ASI राधेश्याम यादव के दलाल मधूसूदन शर्मा को रिश्वत की रकम दी। इसके बाद उनकी फोन पर बातचीत हुई। तब इशारा मिलने पर एसीबी ने  ASI और उसके दलाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उनसे रिश्वत की रकम बरामद कर ली।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS