जयपुर पुलिस कमिश्नरेट का एक सहायक पुलिस निरीक्षक ASI धोखाधड़ी के एक केस से नाम हटाने के एवज में 5 लाख की घूस मांग रहा था। 18 फरवरी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने उसे दलाल की मार्फ़त एक लाख की घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। ACB ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
घूसखोर ASI राधेश्याम यादव कमिश्नरेट के नार्थ जिले के विद्याधर नगर थाने में तैनात था। अलवर जिले में मुंडावर तहसील के पड़ावा गांव का रहने वाला है। जबकि पकड़ा गया दलाल मधुसूदन शर्मा ई-ब्लॉक, बैंक कॉलोनी, मुरलीपुरा का रहने वाला है। ASI राधेश्याम ने दलाल मधुसूदन के मार्फत ही रिश्वत में पांच लाख रुपए की मांग की थी।