जयपुर
प्रदेश के सबसे बड़े कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल RUHS में जरूरतमंद कोरोना पेशेंट को बेड दिलवाने की एवज में घूस मांगने पर ACB ने एक दलाल सहित दो जनों को दबोच लिया। इनसे घूस की राशि भी बरामद कर ली गई है। कोरोना पेशेंट को बेड दिलवाने की एवज में एक इलेक्ट्रीशियन एक दलाल के मार्फत घूस वसूल रहा था। एसीबी टीम ने बोगस ग्राहक बनकर इन दोनों को रंगे हाथों दबोचा। एसीबी को कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि RUHS में मोटी रकम लेकर बेड दिलवाने वाला गिरोह सक्रिय है। इसके बाद यह कार्रवाई की गई। उनके साथ और कौन लोग वहां सक्रिय है। इस संबंध में जाँच की जा रही है।
एसीबी के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी करौली का रहने वाला ओमवीर है। वह RUHS में संविदा पर कार्यरत इलेक्ट्रीशियन है। जबकि दलाली कर रहा दूसरा आरोपी पवन है। उन्होंने बताया कि ACB के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्य बोगस ग्राहक बनकर RUHS पहुंचे। वहां कोरोना पेशेंट के लिए बेड की जरुरत बताते हुए संदिग्धों से मिले।
2 हजार रुपए ऑक्सीजन और बेड के मांग रहे थे 30 हजार
ACB टीम के सदस्य जब इनके पास बोगस ग्राहक बनकर पहुंचे तो इन अभियुक्तों में से करौली निवासी इलेक्ट्रीशियन ओमवीर ने अपने साथी पवन के मार्फत कोरोना पेशेंट को सामान्य बेड दिलवाने के लिए 30 हजार रुपए और दो हजार रुपए रोजाना अतिरिक्त ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के लिए मांगे। इस पर एसीबी की टीम ने 10 हजार रुपए एडवांस दे कर सौदा तय किया। इसके बाद ओमवीर और पवन को एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
RUHS में घूस का दूसरा केस
RUHS में घूस का यह दूसरा केस ACB ने पकड़ा है। पिछले दिनों एसीबी द्वारा मानसरोवर के मेट्रो मास अस्पताल में एक कंपाउंडर को मरीज के परिजनों से आरयूएचएस में बेड दिलाने के नाम पर 23 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़ें
- वसुंधरा राजे की प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू: ‘टी’ पार्टी के बहाने शक्ति प्रदर्शन, दो दर्जन विधायक पहुंचे
- भरतपुर-डीग में कांग्रेस का सूपड़ा साफ़, भाजपा ने जीती सात में से पांच सीट, एक बागी भी जीता
- दौसा में इस बार पलट गई बाजी, कांग्रेस को मिली पांच में से सिर्फ एक सीट, दोनों केबिनेट मंत्री ममता भूपेश और परसादी लाल मीणा हारे | जानिए पांचों सीटों के नतीजे
- तीन राज्यों में भाजपा का जलवा, मोदी की गारंटी पर जताया भरोसा | राजस्थान-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिला बड़ी कामयाबी, तेलंगाना ने थामा कांग्रेस का हाथ
- रेलवे के दो अधिकारियों सहित पांच गिरफ्तार, भारी रिश्वत के बदले कंपनी को पहुंचाया फायदा
- आगरा में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, बच्चे का सिर धड़ से अलग हुआ | हादसा देख कांप उठे लोग
- राजस्थान में बसपा ने बदली रणनीति, अब उठाया ये बड़ा कदम | त्रिशंकु विधानसभा की आशंकाओं से घिरे हैं सभी दल
- सरपंच ने पट्टा जारी करने के एवज में मांगे 3.40 लाख, ACB ने 2.40 लाख लेते हुए दबोच लिया
- बैंक के असिस्टेंट मैनेजर ने फर्जकारी कर बनवाए क्रेडिट कार्ड, लोन उठाकर डकार गया 1 करोड़
- CBSE बोर्ड एग्जाम पर बड़ा अपडेट, 10वीं, 12वीं में नहीं मिलेगी कोई रैंक या डिवीजन, देखें नोटिस