जयपुर
प्रदेश के सबसे बड़े कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल RUHS में जरूरतमंद कोरोना पेशेंट को बेड दिलवाने की एवज में घूस मांगने पर ACB ने एक दलाल सहित दो जनों को दबोच लिया। इनसे घूस की राशि भी बरामद कर ली गई है। कोरोना पेशेंट को बेड दिलवाने की एवज में एक इलेक्ट्रीशियन एक दलाल के मार्फत घूस वसूल रहा था। एसीबी टीम ने बोगस ग्राहक बनकर इन दोनों को रंगे हाथों दबोचा। एसीबी को कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि RUHS में मोटी रकम लेकर बेड दिलवाने वाला गिरोह सक्रिय है। इसके बाद यह कार्रवाई की गई। उनके साथ और कौन लोग वहां सक्रिय है। इस संबंध में जाँच की जा रही है।
एसीबी के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी करौली का रहने वाला ओमवीर है। वह RUHS में संविदा पर कार्यरत इलेक्ट्रीशियन है। जबकि दलाली कर रहा दूसरा आरोपी पवन है। उन्होंने बताया कि ACB के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्य बोगस ग्राहक बनकर RUHS पहुंचे। वहां कोरोना पेशेंट के लिए बेड की जरुरत बताते हुए संदिग्धों से मिले।
2 हजार रुपए ऑक्सीजन और बेड के मांग रहे थे 30 हजार
ACB टीम के सदस्य जब इनके पास बोगस ग्राहक बनकर पहुंचे तो इन अभियुक्तों में से करौली निवासी इलेक्ट्रीशियन ओमवीर ने अपने साथी पवन के मार्फत कोरोना पेशेंट को सामान्य बेड दिलवाने के लिए 30 हजार रुपए और दो हजार रुपए रोजाना अतिरिक्त ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के लिए मांगे। इस पर एसीबी की टीम ने 10 हजार रुपए एडवांस दे कर सौदा तय किया। इसके बाद ओमवीर और पवन को एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
RUHS में घूस का दूसरा केस
RUHS में घूस का यह दूसरा केस ACB ने पकड़ा है। पिछले दिनों एसीबी द्वारा मानसरोवर के मेट्रो मास अस्पताल में एक कंपाउंडर को मरीज के परिजनों से आरयूएचएस में बेड दिलाने के नाम पर 23 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़ें
- सीएम गहलोत के बेटे और पुत्रवधु की जयपुर सहित अन्य जिलों के पांच सितारा होटलों में बेनामी हिस्सेदारी, काले धन को मॉरिशस की कम्पनी से करा रहे हैं सफेद | सांसद किरोड़ीलाल मीना ने लगाए गंभीर आरोप, अब ED को सौपेंगे सबूत
- रेलवे की महिला कर्मचारी ने ट्रांसफर के लिए लगाई पॉलिटिकल एप्रोच, अफसरों ने थमा दिया ‘रिमूवल फ्रॉम सर्विस’ का लैटर
- भरतपुर: सुजान गंगा नहर में कूद कर महिला ने किया सुसाइड
- भरतपुर में पति ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या, खून से सने शव को नहलाकर घर के अंदर छिपा दिया | रफादफा करने को पंचायत में बीस लाख देने की पेशकश
- दरिंदगी की इंतहा: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर आरी से किए टुकड़े, कुकर में उबाले ताकि बदबू नहीं आए, कुत्तों को खिलाए | किचन में मिलीं खून से भरी बाल्टियां | ये है आफताब जैसा दरिंदा
- कोई तो है…
- गहलोत सरकार ने देर रात नवगठित जिलों में लगाए IPS, पांच अन्य आईपीएस भी बदले | देखिए लिस्ट
- महिला वकील की कनपटी पर गोली मारकर हत्या
- भू-अभिलेख निरीक्षक ने घूस में मांगे 5 लाख, पहली किस्त के 50 हजार रुपए लेते हुए ACB ने दबोचा | तलाशी में मिला 1.40 लाख कैश, इस काम के लिए ली रिश्वत
- ब्रज क्षेत्र धार्मिक विकास बोर्ड के गठन को मिली मंजूरी, भरतपुर और करौली जिले होंगे शामिल | अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब मिलेगी सांस्कृतिक, धार्मिक पहचान