जयपुर
प्रदेश के सबसे बड़े कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल RUHS में जरूरतमंद कोरोना पेशेंट को बेड दिलवाने की एवज में घूस मांगने पर ACB ने एक दलाल सहित दो जनों को दबोच लिया। इनसे घूस की राशि भी बरामद कर ली गई है। कोरोना पेशेंट को बेड दिलवाने की एवज में एक इलेक्ट्रीशियन एक दलाल के मार्फत घूस वसूल रहा था। एसीबी टीम ने बोगस ग्राहक बनकर इन दोनों को रंगे हाथों दबोचा। एसीबी को कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि RUHS में मोटी रकम लेकर बेड दिलवाने वाला गिरोह सक्रिय है। इसके बाद यह कार्रवाई की गई। उनके साथ और कौन लोग वहां सक्रिय है। इस संबंध में जाँच की जा रही है।
एसीबी के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी करौली का रहने वाला ओमवीर है। वह RUHS में संविदा पर कार्यरत इलेक्ट्रीशियन है। जबकि दलाली कर रहा दूसरा आरोपी पवन है। उन्होंने बताया कि ACB के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्य बोगस ग्राहक बनकर RUHS पहुंचे। वहां कोरोना पेशेंट के लिए बेड की जरुरत बताते हुए संदिग्धों से मिले।
2 हजार रुपए ऑक्सीजन और बेड के मांग रहे थे 30 हजार
ACB टीम के सदस्य जब इनके पास बोगस ग्राहक बनकर पहुंचे तो इन अभियुक्तों में से करौली निवासी इलेक्ट्रीशियन ओमवीर ने अपने साथी पवन के मार्फत कोरोना पेशेंट को सामान्य बेड दिलवाने के लिए 30 हजार रुपए और दो हजार रुपए रोजाना अतिरिक्त ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के लिए मांगे। इस पर एसीबी की टीम ने 10 हजार रुपए एडवांस दे कर सौदा तय किया। इसके बाद ओमवीर और पवन को एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
RUHS में घूस का दूसरा केस
RUHS में घूस का यह दूसरा केस ACB ने पकड़ा है। पिछले दिनों एसीबी द्वारा मानसरोवर के मेट्रो मास अस्पताल में एक कंपाउंडर को मरीज के परिजनों से आरयूएचएस में बेड दिलाने के नाम पर 23 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़ें
- Sawai Madhopur: स्वच्छता पखवाड़े में छात्राओं को मिलेंगे मुफ़्त सेनेटरी नैपकिन
- क्या बूढ़ा, क्या बच्चा; इस गांव का हर शख्स फर्राटे से बोलता है संस्कृत, हर घर से आती है वैदिक मंत्रों की आवाज | लगता ऐसा है जैसे चाणक्य के दौर में पहुंच गए
- धौलपुर में दुखद घटना; पार्वती नदी में बह गईं चार बालिकाएं, ऋषि पंचमी पर नहाने गईं थी
- राजस्थान रॉयल्स के साथ राहुल द्रविड़ की डील फाइनल, आईपीएल में मिलेगी हेड कोच की कमान | मजबूत होगी टीम
- इस स्टेट में अब वकीलों को भी मिलेगी पेंशन, चिकित्सा बीमा के लिए प्रीमियम भी देगी सरकार
- दीपावली के बाद भरतपुर में होगा विशाल वैश्य महासंगम | अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने शुरू की तैयारियां
- FR लगाने की एवज में डीएसपी के रीडर ने मांगी 1.50 लाख रुपए की रिश्वत, ACB ने दलाल सहित रंगे हाथ दबोचा
- Bharatpur: यूडी टैक्स के नाम पर व्यापारियों के साथ भेदभाव करने का आरोप, व्यापार महासंघ ने मंत्री को दिया ज्ञापन
- Bharatpur: अधिवक्ता परिषद ने मनाया स्थापना दिवस
- कॉल्विन शील्ड के लिए भरतपुर जिले की टीम घोषित | कार्तिक शर्मा कप्तान और अवदेश खटाना उप कप्तान