जयपुर
राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत सोमवार को संजीवनी हॉस्पीटल, सिरोही पर डिकॉय कार्यवाही करते हुए अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुए पाए जाने पर डा. संजीव जैन निवासी सिरोही एवं दलाल कृष्णा कुमारी निवासी उदयपुर को गिरफ्तार कर लिया। काम में ली गई सोनोग्राफी मशीन एवं सोनोग्राफी रिकॉर्ड भी जब्त किया गया है।
अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम सुश्री अरुणा राजोरिया ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि संजीवनी हॉस्पीटल, सिरोही पर अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण का कार्य किया जा रहा है। सूचना के पुष्टिकरण के बाद डिकॉय दल गठित किया गया। दल ने डिकॉय गर्भवती महिला को सहयोगी के साथ उक्त संजीवनी हॉस्पीटल पर भेजा।
सुश्री अरुणा राजौरिया ने बताया कि चिकित्सक संजीव जैन एवं दलाल कृष्णा कुमारी के मार्फत डिकॉय गर्भवती महिला से भ्रूण लिंग परीक्षण के नाम पर 45 हजार मांगे। इसके बाद गर्भवती महिला के साथ गई सहयोगी ने दलाल कृष्णा कुमारी को 45 हजार की राशि दी। इस पर चिकित्सक संजीव जैन द्वारा डिकॉय गर्भवती महिला की सोनोग्राफी कर भ्रूण लिंग के बारे में जानकारी दी। इशारा मिलते ही पीबीआई थाने की टीम ने भ्रूण लिंग परीक्षण करते चिकित्सक संजीव जैन एवं दलाल कृष्णा कुमारी को मौके पर ही गिरफ्तार किया।
चिकित्सक एवं दलाल के पास से डिकाय के लिए दी गई हू-ब-हू नंबर के नोट की राशि बरामद की गई। चिकित्सक संजीव जैन से 20 हजार रुपए एवं दलाल कृष्णा कुमारी से 23 हजार रुपए तथा हॉस्पीटल के काउन्टर से सोनोग्राफी शुल्क के दिए दो हजार रुपए बरामद किए । साथ ही काम में ली गई सोनोग्राफी मशीन एवं मौके पर मिला रिकॉर्ड भी जब्त कर लिया गया है। प्रकरण से मुलजिमों से अनुसंधान किया जा रहा है।
यहां पर दें भ्रूण लिंग परीक्षण की सूचना
परियोजना निदेशक पीसीपीएनडीटी एवं सहायक निदेशक अभियोजन पवन कुमार वशिष्ठ ने बताया कि कोई भी व्यक्ति भ्रूण लिंग परीक्षण से संबंधित सूचना विभाग के टोल फ्री नं. 104/108 या वाट्सएप नं. 9799997795 पर दर्ज करा सकता है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
- शतरंज से तेज़ हो रहा दिमाग | भरतपुर में पाँच दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
- खेती से कमाई का नया फार्मूला | एमपीयूएटी में अमरुद आधारित बागवानी पर 36 किसानों को मिला प्रशिक्षण और संसाधन
- अटल जी को नमन, सुशासन का संकल्प | महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 101वीं जयंती पर सुशासन दिवस
