जयपुर
राजस्थान (Rajasthan) में नए मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास के आते ही पूरा प्रशासनिक महकमा हिल गया है। पदभार संभालते ही उन्होंने बड़े स्तर पर फेरबदल की फ़ाइल पर हस्ताक्षर किए और देखते ही देखते 48 IAS अधिकारियों की नई पोस्टिंग सूची जारी कर दी गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से 18 नवंबर को हुई मुलाकात के बाद ही संकेत साफ थे कि शीर्ष स्तर पर कोई बड़ा बदलाव आने वाला है — और वही हुआ।
टॉप लेवल पर बड़े बदलाव
- अखिल अरोड़ा को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) बनाया गया।
- शिखर अग्रवाल को उद्योग विभाग में ACS की जिम्मेदारी मिली।
- प्रवीण गुप्ता को ACS, PWD के साथ-साथ पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। इसके साथ ही उन्हें RTDC (राजस्थान पर्यटन विकास निगम) का अध्यक्ष भी बना दिया गया।
- आलोक गुप्ता अब राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अध्यक्ष होंगे।
- दिनेश कुमार को प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग में प्रमुख शासन सचिव नियुक्त किया गया है।
5 महीने से अटके थे बड़े स्तर के तबादले
22 जून को सरकार ने 62 IAS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की थी, लेकिन ACS, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारी तबादलों से बाहर थे। अब, मुख्य सचिव बदलते ही वह “पेंडिंग लिस्ट” भी साफ कर दी गई है।
10 महीने में 100 बड़े अफसरों को एडिशनल चार्ज
बीते 10 महीनों में प्रदेश में 100 बड़े अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था:
51 IAS
5 IPS
5 IFS
38 RAS अधिकारी
इस बड़े फेरबदल के बाद अब माना जा रहा है कि विभागों में खाली पड़े निर्णय-स्तर के पद भर जाएंगे और लंबे समय से जमे हुए कई मामलों पर तेजी आएगी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
दुबई एयरशो में बड़ा हादसा; हजारों दर्शकों के सामने भारतीय फाइटर जेट ‘तेजस’ क्रैश, देखें ये वीडियो
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
