जयपुर
राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में राज्य कर्मचारियों और जनता को राहत देने वाले कई बड़े फैसले लिए। इनमें सबसे अहम निर्णय पारिवारिक पेंशन से जुड़े हैं। संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।
रिश्तों का कत्ल | भतीजे ने की पूर्व सरपंच की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम
पटेल ने बताया कि अब किसी कर्मचारी की सेवा के दौरान मृत्यु होने पर उसके माता-पिता को 50% पेंशन मिलेगी, जबकि पहले यह केवल 30% थी। इसके अलावा, मानसिक रूप से निःशक्त या विशेष बच्चों को शादी के बाद भी पारिवारिक पेंशन मिलती रहेगी। पहले शादी होते ही यह सुविधा खत्म हो जाती थी। साथ ही पेंशन की न्यूनतम सीमा 8,550 से बढ़ाकर 13,750 रुपये कर दी गई है, जिससे हजारों परिवारों को सीधा फायदा होगा।
अन्य बड़े फैसले
पर्यटन विभाग में चौथा प्रमोशन : अब वरिष्ठ निदेशकों को भी पदोन्नति का अवसर मिलेगा।
NRI कोटे की फीस घटाई गई : सरकारी मेडिकल कॉलेजों में फीस 31 लाख से घटाकर करीब 24 लाख कर दी गई। यह अब मैनेजमेंट कोटे की ढाई गुना होगी।
खेलों को बढ़ावा : जल्द ही राजस्थान में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी।
ऊर्जा क्षेत्र में जोर : सरकार ने राजस्थान को अक्षय ऊर्जा का हब बनाने का संकल्प दोहराया।
कैबिनेट के फैसलों को राज्य कर्मचारियों और जनता के हित में सामाजिक सुरक्षा और अवसरों को बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। वहीं, 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा दौरे पर आएंगे, जिसे लेकर ऊर्जा परियोजनाओं सहित कई घोषणाओं की तैयारी है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
रिश्तों का कत्ल | भतीजे ने की पूर्व सरपंच की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम
RPSC ने रद्द की असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, फिर लिए जाएंगे आवेदन | जानिए वजह
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें