जेईई मेन 2021 का रिजल्ट जारी, 6 छात्रों को 100 एनटीए स्कोर, यहां देखें टॉपर्स की सूची

JEEMains2021 Result

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

जेईई मेन 2021 के परीक्षा परिणाम अब जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं। जेईई मेन 2021 फरवरी सत्र की परीक्षाओं का आयोजन 23 से 26 फरवरी 2021 के बीच पूरे देशभर में किया गया था। 
एनटीए के अनुसार, फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई सत्रों के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद जेईई मेन 2021 की ऑल इंडिया रैंकिंग तैयार की जाएगी। एनटीए स्कोर और ऑल इंडिया रैंकिंग की नीति जेईई मेन की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। हालांकि ज्यादा संख्या में छात्रों के आने कारण वेबसाइट अभी काम करना बंद कर चुकी है। वेबसाइट खोलने पर सर्वर डाउन का मैसेज शो हो रहा है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने जेईई मेन 2021 मेंं भाग लेेने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं।
यह अभ्यर्थियों के पसंद की बात होगी कि वे जेईई मेन के एक, दो, तीन या चारों परीक्षाओं में भाग लेते हैं या नहीं।

6 छात्रों ने 100 एनटीए स्कोर हासिल कर लहराया परचम 
जेईई मेन फरवरी 2021 सत्र में  6 छात्रों ने 100 एनटीए स्कोर हासिल कर परचम लहराया है। वहीं 41 छात्र टॉपर्स लिस्ट में शामिल हुए हैँ। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रिय छात्रों, जेईई (मुख्य) फरवरी सत्र 2021 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। पिछले साल तक, परीक्षा केवल 3 भाषाओं में होती थी, लेकिन इस बार यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी और परिणाम 10 दिनों में घोषित किए गए हैं। यह एनटीए की बड़ी उपलब्धि है। देखें इन छात्रों की लिस्ट- 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS