जेईई मेन 2021 के परीक्षा परिणाम अब जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं। जेईई मेन 2021 फरवरी सत्र की परीक्षाओं का आयोजन 23 से 26 फरवरी 2021 के बीच पूरे देशभर में किया गया था।
एनटीए के अनुसार, फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई सत्रों के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद जेईई मेन 2021 की ऑल इंडिया रैंकिंग तैयार की जाएगी। एनटीए स्कोर और ऑल इंडिया रैंकिंग की नीति जेईई मेन की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। हालांकि ज्यादा संख्या में छात्रों के आने कारण वेबसाइट अभी काम करना बंद कर चुकी है। वेबसाइट खोलने पर सर्वर डाउन का मैसेज शो हो रहा है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने जेईई मेन 2021 मेंं भाग लेेने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं।
यह अभ्यर्थियों के पसंद की बात होगी कि वे जेईई मेन के एक, दो, तीन या चारों परीक्षाओं में भाग लेते हैं या नहीं।