मुताबिक परीक्षा देने वाले 58397 स्टूडेंट्स में से 46987 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 23207 स्टूडेंट्स डिस्टिंक्शन के साथ और 17,666 फर्स्ट डिविजन के साथ पास हुए हैं। कश्मीर डिविजन के 10वीं 12वीं कक्षा के टर्म एंड एग्जाम 9 नवंबर और जम्मू डिविजन के विंटर जोन के एग्जाम 10 नवंबर से शुरू हुए थे। परीक्षा का आयोजन कोरोना गाइडलाइंस के साथ किया गया था।इससे पहले JKBOSE 12वीं जम्मू डिविजन विंटर जोन का रिजल्ट 19 फरवरी को जारी कर चुका है।