JKBOSE class 12 का कश्मीर डिविजन का रिजल्ट जारी, बेटियों का परचम, 82 फीसदी बच्चे हुए पास

JKBOSE class 12 results

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (जेकेबीओएसई) का  कश्मीर डिविजन का 12वीं कक्षा (रेगुलर) का वार्षिक रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सभी टॉप रैंक पर लड़कियों ने कब्जा जमाया है। कैंडिट हायर सेकेंडरी स्कूल की अमल सईद, इकबाल मेमोरियल स्कूल की हफजा मलिक और श्रीनगर की इशरत मुजफ्पर व जैनाब कादरी ने पूरे 1सौ फीसदी अंक हासिल किए हैं। परीक्षा में 82 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट  jkbose.ac.in पर जाकर चेक कर सकते है।

मुताबिक परीक्षा देने वाले 58397 स्टूडेंट्स में से 46987 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 23207 स्टूडेंट्स डिस्टिंक्शन के साथ और 17,666 फर्स्ट डिविजन के साथ पास हुए हैं। कश्मीर डिविजन के 10वीं 12वीं कक्षा के टर्म एंड एग्जाम 9 नवंबर और जम्मू डिविजन के विंटर जोन के एग्जाम 10 नवंबर से शुरू हुए थे। परीक्षा का आयोजन कोरोना गाइडलाइंस के साथ किया गया था।इससे पहले JKBOSE 12वीं जम्मू डिविजन विंटर जोन का रिजल्ट 19 फरवरी को जारी कर चुका है।

JKBOSE class 12 results : यूं करें चेक

  • jkbose.ac.in पर जाएं।
  • अपना रोल नम्बर  डालकर व्यू रिजल्ट के बटन पर क्लिक करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।



प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS