क्या PM नरेंद्र मोदी खुद लिखते हैं अपना भाषण? MODI कैसे तैयार करते हैं अपना भाषण? कौन लिखता है उनका भाषण? यहां जानिए सब कुछ

नई दिल्ली  

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

PM नरेन्द्र मोदी अपना भाषण कैसे तैयार करते हैं? क्या वह अपना भाषण खुद तैयार करते हैं? या फिर कोई और लिखता है उनका भाषण? यह जिज्ञासा सभी के मन में रहती होगी। उनको कभी चुनावी सभाओं या संसद में विपक्ष को धाराशायी करते हुए सुना होगा तो कभी वैश्विक मंच पर भारत का पक्ष रखते हुए। कभी वह बच्चों और युवाओं को कई  टिप्स देते हुए नजर आते हैं, वह भी धारा प्रवाह। हम सब लगभग हर दिन पीएम नरेंद्र मोदी को टीवी पर भाषण देते हुए देखते-सुनते हैं। PM नरेन्द्र मोदी को बहुत कम देखा होगा लिखा हुआ भाषण पढ़ते हुए। इसी लिए कई बार सवाल आता है कि मोदी भाषण कैसे तैयार करते हैं । एक RTI के जवाब में PMO आफिस ने इसका जवाब भी दिया है।

आरटीआई के जवाब में पीएमओ ने बताया है कि पीएम मोदी को अलग-अलग श्रोतों से इनपुट मिलते हैं, लेकिन भाषण को फाइनल टच वह खुद देते हैं। जवाब में कहा गया है, ‘कार्यक्रम की प्रकृति के आधार पर अलग-अलग व्यक्तिओं, अधिकारियों, विभागों, इकाइयों, संगठन आदि पीएम के भाषण के लिए इनपुट देते हैं और इनपुट को अंतिम तौर पर पीएम खुद तैयार करते हैं।’

आरटीआई आवेदन में पीएमओ से यह भी पूछा गया था कि पीएम मोदी के लिए कौन भाषण लिखता है और अलग-अलग मौकों पर पीएम मोदी के भाषण तैयार करने में कितने लोग शामिल होते हैं। साथ ही यह सवाल भी किया गया था कि उनके भाषण लिखने पर कितनी राशि खर्च होती है। हालांकि, पीएमओ की ओर से इस प्रक्रिया में खर्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS