आरटीआई के जवाब में पीएमओ ने बताया है कि पीएम मोदी को अलग-अलग श्रोतों से इनपुट मिलते हैं, लेकिन भाषण को फाइनल टच वह खुद देते हैं। जवाब में कहा गया है, ‘कार्यक्रम की प्रकृति के आधार पर अलग-अलग व्यक्तिओं, अधिकारियों, विभागों, इकाइयों, संगठन आदि पीएम के भाषण के लिए इनपुट देते हैं और इनपुट को अंतिम तौर पर पीएम खुद तैयार करते हैं।’