दो दिन से बेटी की हत्या की फिराक में था पिता
जानकारी के मुताबिक, आरोपी सर्वेश हरदोई के मंझिला थाना क्षेत्र में पांडेतारा गांव का है। सर्वेश ने 2 दिन पहले बेटी को गांव के ही आदेश नाम के लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। उस वक्त तो वह शांत रहा, लेकिन जब उसकी पत्नी खेत पर गई, तो बेटी को घर में अकेले पाकर सर्वेश ने धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। इसके बाद वह सिर लेकर थाने पहुंच गया।