धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh School Education Board) ने रद्द की गई 12वीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा के लिए नई तिथि घोषित कर दी है। अब यह परीक्षा 29 मार्च को सायंकालीन सत्र (शाम 2 बजे से 5 बजे तक) आयोजित होगी। यह परीक्षा प्रदेशभर के 2,300 परीक्षा केंद्रों में कराई जाएगी, जिसमें लगभग 93,494 विद्यार्थी भाग लेंगे।
क्यों रद्द करनी पड़ी थी परीक्षा?
दरअसल, 7 मार्च को जिला चंबा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, चुवाड़ी में 10वीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा के दौरान गलती से 12वीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा का प्रश्नपत्र खोल दिया गया। इस बड़ी लापरवाही की शिकायत शिक्षा बोर्ड को ई-मेल के जरिए मिली। जांच के लिए एग्जाम मित्र मोबाइल ऐप पर अपलोड किए गए वीडियो को खंगाला गया, जिसमें इस गड़बड़ी की पुष्टि हुई। इसके बाद बोर्ड ने 8 मार्च को होने वाली परीक्षा को तत्काल रद्द कर दिया।
सभी छात्रों के लिए एक साथ परीक्षा
शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में रेगुलर, कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट और राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के सभी परीक्षार्थी एक साथ शामिल होंगे। बोर्ड ने परीक्षा की नई तारीख की आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलेंगे 7 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दी मंजूरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें