UP में दिल दहला देने वाली घटना, सनकी युवक ने मां-पत्नी को गोली से उड़ाया, 3 बच्चों को छत से फेंका, 5 कत्ल के बाद खुद ने भी कर ली खुदकुशी

सीतापुर 

उत्तरप्रदेश के सीतापुर जिले में शनिवार तड़के दिल को दहला देने वाली एक घटना हुई। जिसने भी सुना सन्न रह गया। एक सनकी युवक ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि पूरे परिवार को मौत की नींद सुला दिया। अपनी मां को गोली से उड़ा दिया और फिर पत्नी की भी गोली मारने के बाद उसका सिर हथौड़े से कूच दिया, ताकि वह जिन्दा नहीं बचे। उसके खौफनाक कदम यहीं नहीं रुके। उसने अपने 3 बच्चों को छत से फेंक कर मार डाला और फिर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। इस सनकपने में परिवार के छह लोगों का खात्मा हो गया। सनकी युवक के भाई ने अपने को कमरे में बंद कर जान बचा ली।

पुलिस के अनुसार, रामपुर मथुरा थाना इलाके के पल्हापुर गांव के रहने वाले अनुराग ठाकुर (42) ने शनिवार तड़के अपनी मां सावित्री (65), पत्नी प्रियंका (40), बेटी अश्विनी (12), छोटी बेटी अश्वी (10) और बेटे अद्वैत (6) की गोली मार कर हत्या कर दी। इसके बाद अनुराग ने खुद को भी गोली से उड़ा लिया। सभी छह लोगों की मौत हो गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ जुट गई।

सीओ महमूदाबाद दिनेश शुक्ला ने बताया कि युवक नशे का आदी था। परिवार वाले उसे नशा मुक्त केंद्र ले जाना चाहते थे, इसको लेकर रात में विवाद हुआ। इसके बाद आज तड़के यह घटना हुई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस को मृतक पत्नी के पास हथौड़ा पड़ा मिला है।

मृतक अनुराग सिंह के भाई अजीत सिंह ने खुद को कमरे में बंद कर जान बचाई। उसने बताया कि रात ढाई से तीन बजे के बीच गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब वह अपने कमरे से बाहर आया तो खूनी मंजर देखा। इसके बाद अनुराग उसे भी मारने के लिए दौड़ा, लेकिन अजीत सिंह ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। सीओ महमूदाबाद दिनेश शुक्ला ने बताया कि युवक नशे का आदी था। परिवार वाले उसे नशा मुक्त केंद्र ले जाना चाहते थे, इसको लेकर रात में विवाद हुआ। इसके बाद यह घटना हुई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

‘पाकिस्तान को इज्जत दे भारत, वरना फोड़ देगा परमाणु बम…’ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान से मचा बवाल

Income Tax: सुप्रीम कोर्ट से बैंक कर्मचारियों को बड़ा झटका, अब इस तरह के लोन पर देना होगा टैक्स

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें