68 करोड़ का बैंक घोटाला… महीनों तक करोड़ों खिसकते रहे | PNB अधिकारी गिरफ़्तार, फर्जी ट्रांसफर का पूरा खेल बेनक़ाब

पंचकूला (Panchkula) में 68 करोड़ के बैंक घोटाले का खुलासा। एचएसवीपी के अनधिकृत खाते से करोड़ों ट्रांसफर हुए। PNB अधिकारी कुलबीर सिंह गिरफ्तार, जांच टीम फरार आरोपी की तलाश में जुटी।

पंचकूला 

पंचकूला (Panchkula) में 68 करोड़ के बैंक घोटाले ने बड़ा धमाका किया है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के नाम पर खोले गए एक अनधिकृत खाते से महीनों तक करोड़ों रुपये उड़ते रहे—और किसी को भनक तक नहीं लगी। इसी खुलासे के बाद सतर्कता ब्यूरो ने पंजाब नेशनल बैंक, मनीमाजरा के अधिकारी कुलबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है, जबकि इस आर्थिक फरेब में शामिल अन्य चेहरों की तलाश तेज़ कर दी गई है।

अर्ज़ी लगाने आया किसान… और शुरू हो गया रेट-लिस्ट का खेल | 40 हजार लेते ही एसीबी ने बैंक मैनेजर को कैश सहित दबोचा

ब्यूरो की जांच ने एक हैरतअंगेज़ कहानी उजागर की—
साल 2015, जब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में तैनात सीनियर लेखा अधिकारी सुनील कुमार बंसल ने ऊपरी मंजूरी की परवाह किए बिना PNB में एक ‘गुप्त खाता’ खुलवाया। आरोप है कि यह पूरा खेल बैंक अधिकारी कुलबीर सिंह और उसके साथियों की मिलीभगत से चला। कागज़ों में खाता सामान्य था, लेकिन लेन-देन के रिकॉर्ड बताते हैं कि मामला सिर्फ खाता नहीं, खतरे का गुप्त दरवाज़ा था।

जांच में सामने आया कि 2 जनवरी 2018 से 10 सितंबर 2018 के बीच इस अनधिकृत खाते से 46 करोड़ रुपये निकले, और एक अन्य खाते से 22,71,57,066 रुपये ऐसे ट्रांसफर हुए जैसे किसी को रोकना ही भूल गए हों। कुल जोड़—68,71,57,066 रुपये, जो एक सरकारी प्राधिकरण से निकलकर निजी खातों में समा गए।

साक्षरता में ‘उपार्जित अवकाश’ का सुपर स्कैम? | 400 ब्लॉक, 200 करोड़ और 45 दिन की ‘चकाचक हाज़िरी’ पर सवाल

इस बड़े घोटाले को लेकर 7 मार्च 2023 को सेक्टर-7 थाना में धोखाधड़ी, जालसाजी और साज़िश से जुड़ी धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई। अब ब्यूरो ने एक और नाम को लाल घेरे में डाल दिया है—संजीव बिंदल, जो अभी तक फरार है। उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी कर दिया गया है, और गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए जा चुके हैं।

घोटाले की फाइल फिर खुल चुकी है— अब कौन-कौन इसमें फंसने वाला है, यह आने वाले दिनों में साफ होगा।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

साक्षरता में ‘उपार्जित अवकाश’ का सुपर स्कैम? | 400 ब्लॉक, 200 करोड़ और 45 दिन की ‘चकाचक हाज़िरी’ पर सवाल

अर्ज़ी लगाने आया किसान… और शुरू हो गया रेट-लिस्ट का खेल | 40 हजार लेते ही एसीबी ने बैंक मैनेजर को कैश सहित दबोचा

बीजेपी की नई टीम मैदान में: 44 जिलों में प्रभारियों की तैनाती, बड़े नेताओं को मिली अहम भूमिका | देखें पूरी लिस्ट

8th Pay Commission पर सरकार ने संसद में दिया बड़ा अपडेट; जानिए कब लागू कर रही है

भारत में Starlink के दाम देखकर यूजर्स शॉक्ड | इतने हजार से प्लान शुरू, ऊपर से किट अलग

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।