चंडीगढ़
हरियाणा (Haryana) में डॉक्टर्स (Doctor) की भारी कमी के बीच यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट (UDF) ने हरियाणा सरकार के खिलाफ नियुक्ति प्रक्रिया में देरी को लेकर आवाज उठाई है। UDF हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अमित व्यास और उपाध्यक्ष डॉ शुभ प्रताप सोलंकी ने शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र सौंपकर चिकित्सा अधिकारियों की दूसरे चरण की शीघ्र नियुक्ति की मांग की।
डॉ. अमित व्यास ने बताया कि हरियाणा सरकार ने वर्ष 2024 में चिकित्सा अधिकारी (HCMS) के 777 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई और परिणाम 15 फरवरी 2025 को जारी हुआ। इसके बाद 561 डॉक्टर्स को नियुक्ति पत्र और अस्पताल अलॉटमेंट दे दिया गया, जो वर्तमान में कार्यरत हैं। लेकिन शेष 137 चयनित डॉक्टर्स अब तक नियुक्ति पत्र की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
डॉ. व्यास ने बताया, “इन डॉक्टर्स ने 21 अप्रैल 2025 को दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर ली थी। लेकिन लगभग तीन महीने बीत जाने के बावजूद न तो उन्हें नियुक्ति पत्र मिला है और न ही कोई आधिकारिक सूचना।”
डॉ. शुभ प्रताप सोलंकी ने कहा, “इनमें से कई डॉक्टर्स अपनी पिछली नौकरियां छोड़ चुके हैं। वे इस वक्त मानसिक, आर्थिक और पेशेवर असमंजस में फंसे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग और अन्य अधिकारियों से कई बार संपर्क करने के बावजूद कोई ठोस जवाब नहीं मिल रहा है। इससे न सिर्फ डॉक्टर्स का भविष्य अधर में लटका है बल्कि सरकार की पारदर्शिता और भर्ती प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।”
UDF ने कहा कि हरियाणा में पहले से ही चिकित्सकों की भारी कमी है, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। ऐसे में चयनित डॉक्टर्स की नियुक्ति में देरी जनहित के खिलाफ है।
डॉ. व्यास ने कहा, “हम माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हैं कि 21 अप्रैल को दस्तावेज़ सत्यापन में शामिल 137 डॉक्टर्स को तुरंत नियुक्ति पत्र जारी किए जाएं, ताकि वे अस्पतालों में कार्यभार संभाल सकें। इससे न केवल डॉक्टर्स को राहत मिलेगी, बल्कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था भी सशक्त होगी।”
UDF का मानना है कि इस फैसले से प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी और डॉक्टर्स को भी अनिश्चितता से राहत मिलेगी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
मोदी सरकार फिर करेगी सरकारी बैंकों में बड़ा बदलाव | जानें क्या चल रही सुगबुगाहट
भरतपुर के थाने में पॉक्सो आरोपी की फांसी: खुदकुशी या पुलिस कस्टडी में कत्ल?
काम पर नहीं थे, फिर भी बढ़ेगी सैलरी! रेलवे कर्मचारियों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान
राजस्थान में बिजली विभाग में बंपर भर्ती | डिस्कॉम में 1947 नए पद स्वीकृत
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
