नई दिल्ली
दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर हुए तांडव को लेकर केन्द्र सरकार ने सख़्ती बरतना शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में क़रीब चालीस नेताओं के ख़िलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें राकेश टिकैत और योगेन्द्र यादव भी शामिल हैं।
तीन सौ हिरासत में लिए, दो दर्जन गिफ्तार
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि इस हिंसक उपद्रव को इन नेताओं ने भड़काया। इसके पुख्ता सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं। उन्होंने बताया इसमें पुलिस के 394 जवान घायल हुए हैं।
दिल्ली पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 40 नेताओं पर FIR दर्ज कर ली है। इन 40 लोगों में उन लोगों के भी नाम हैं, जो किसान कानूनों को लेकर सरकार के साथ बातचीत कर रहे थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक योगेंद्र यादव व राकेश टिकैत सहित कई नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई हैं।
दिल्ली पुलिस के अनुसार इन नेताओं ने ट्रैक्टर परेड को लेकर किए गए NOC के की अवहेलना की। पुलिस के अनुसार किसान नेता सतनाम सिंह पन्ननू ने भड़काऊ भाषण दिया। डा.दर्शन सिंह ने पुलिस की बात नहीं मानी। रैली निकली तो बताए गए रूट का पालन नहीं किया गया और लोग ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली के अंदर घुस गए। उसके बाद उनके द्वारा दिल्ली में जमकर जमकर उपद्रव किया। इनमें से नांगलोई थाने में जो एफआईआर दर्ज है उसमें न सिर्फ डकैती की धारा लगाई गई है बल्कि उन 40 किसान नेताओं के नाम भी एफआईआर में शामिल हैं जो सरकार के साथ वार्ता के लिए विज्ञान भवन जाते थे। इसी एफआईआर में योगेंद्र यादव का भी नाम है।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS