केंद्र सरकार ने जो छोटी बचतों पर ब्याज दरें घटाई थी उसे एक दिन बाद ही 1 अप्रेल को वापिस ले लिया । अब सभी छोटी बचतों पर पुरानी यानी 2020-21 की दरें लागू होंगी। 31 मार्च को सरकार ने छोटी बचत पर ब्याज दरों में कटौती करके आम लोगों को बड़ा झटका दिया था। सरकार ने बचत खातों, पीपीएफ, टर्म डिपॉजिट, आरडी से लेकर बुजुर्गों के लिए बचत योजनाओं तक पर ब्याज दरों में कटौती कर दी थी। कहा गया था कि नई दरें 1 अप्रेल से लागू हो जाएंगी और 30 जून, 2021 तक प्रभावी रहेंगी। आज सरकार ने इस फैसले को बदल दिया है। इस बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्विट कर बताया कि 2020-21 की बीती तिमाही में जो दरें थी, वहीं दरें अब लागू होंगी। जो ऑर्डर कल पास किए गए थे, उन्हें बदल दिया गया है।