केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सभी केंद्रीय विद्यालय में नामांकन की तिथि घोषित कर दी है। इच्छुक अभिभावक एक अप्रेल से कक्षा एक के लिए ऑनलाइन फॉर्म kvonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म के लिए केवीएस ने ऐप भी जारी किया है।अभिभावक ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार केंद्रीय विद्यालय में नामांकन देरी से हो रहा है। अब तक मार्च में नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जाती थी। केवीएस द्वारा हर कक्षा के लिए अलग-अलग फॉर्म जारी किए गए हैं। फॉर्म की संख्या देखकर नामांकन फॉर्म भरना होगा।