देवघर
झारखंड (Jharkhand) राज्य में देवघर (Deoghar) के मधुपुर में सोमवार को नवरात्रि के पहले दिन ही अपराधियों ने ऐसी वारदात कर डाली जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। दोपहर करीब 12:45 बजे सात हथियारबंद डकैत एचडीएफसी बैंक में घुसे और महज 20 मिनट में ढाई करोड़ रुपये नकद व गहने लूटकर फरार हो गए।
डकैतों का गैंग पूरी तैयारी के साथ आया था—कुछ हेलमेट और बुर्का पहनकर अंदर घुसे, जबकि बाकी चार उनके पीछे पहुंचे। बैंक में दाखिल होते ही अपराधियों ने गार्ड, कर्मचारियों और ग्राहकों को हथियारों की नोक पर कब्जे में ले लिया। सबसे पहले सबके मोबाइल छीने गए और विरोध करने वालों के साथ मारपीट की गई। इसके बाद कैश काउंटर से लेकर लॉकर तक जमकर लूटपाट की गई।
भागने से पहले बदमाशों ने बैंक के भीतर मौजूद सभी लोगों को कमरे में बंद कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही देवघर एसपी सौरभ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बैंक का ताला तोड़कर सभी बंधकों को बाहर निकाला गया और घटनास्थल की बारीकी से जांच शुरू की गई।
डकैती की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय से लेकर बिहार-बंगाल सीमा तक नाकेबंदी कर दी गई है। आसपास के जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद और बोकारो जिलों में भी तलाशी अभियान चल रहा है। पुलिस का दावा है कि डकैत जल्द पकड़ में आएंगे।
इस हाई-प्रोफाइल बैंक डकैती ने पूरे देवघर और आसपास के जिलों में सनसनी फैला दी है। ग्राहक और बैंककर्मी दहशत में हैं, जबकि पुलिस पर जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने का दबाव बढ़ गया है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें