गोपालगंज
बाहर से चाय की दुकान, अंदर से करोड़ों की साइबर ठगी का अड्डा! बिहार पुलिस ने गोपालगंज में एक चायवाले के घर पर छापा मारकर साइबर ठगों के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस को 1 करोड़ 5 लाख 49 हजार 850 रुपये कैश, 344 ग्राम सोना, 1.75 किलो चांदी, 85 ATM कार्ड, 75 बैंक पासबुक, 28 चेकबुक, दो लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन और एक लग्जरी कार मिली है।
पुलिस ने मौके से दो सगे भाइयों — अभिषेक कुमार और आदित्य कुमार — को गिरफ्तार किया है। डीएसपी (साइबर) अवंतिका दिलीप कुमार के नेतृत्व में 17 अक्टूबर को यह छापेमारी की गई थी।
जांच में खुलासा हुआ है कि अभिषेक पहले चाय की दुकान चलाता था, लेकिन बाद में दुबई चला गया, जहाँ से उसने साइबर ठगी का नेटवर्क खड़ा किया। उसका भाई आदित्य गांव में रहकर पैसे के लेनदेन और बैंक खातों का काम देखता था।
पुलिस के अनुसार, गिरोह विभिन्न बैंक खातों में ऑनलाइन पैसे मंगवाता और फिर उसे नकद में कन्वर्ट कर ठगी की रकम को साफ करता था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि अधिकांश पासबुक बेंगलुरु के बैंक खातों से जुड़ी हुई हैं, जिससे अब शक गहराया है कि ये नेटवर्क राष्ट्रीय स्तर के साइबर गैंग से जुड़ा हो सकता है।
इतनी बड़ी रकम और आभूषण मिलने के बाद आयकर विभाग और एटीएस की टीम भी जांच में जुट गई है। दोनों भाइयों से पूछताछ जारी है और पुलिस अब इस गिरोह की विदेशी कनेक्शन की भी पड़ताल कर रही है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
स्वदेशी ‘Mappls’ ने दी Google Maps को चुनौती | मंत्री अश्विनी वैश्णव बोले– ‘Good features… Must Try’
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें