जयपुर
राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) के भांकरोटा इलाके में 20 दिसंबर को सुबह-सुबह करीब 6 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। एक पेट्रोल पंप के पास LPG और CNG ट्रक में टक्कर के बाद ब्लास्ट हो गया। जिसमें 12 लोगों की मौत की खबर है। इस भयंकर धमाके में दर्जनों लोग जिंदा जल गए। कई की हालत गंभीर है। धमाका इतना भीषण था कि आसपास खड़े कई वाहन और फैक्ट्री भी जलकर खाक हो गई। हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा SMS अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घायलों को देखने पहुंचे हैं। उन्होंने हादसे पर दुख जताया है। पीएम मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान किया है। पीएम मोदी ने हर मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायलों को 50.50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा ने मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए तथा घायलों को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया है।

हादसा इतना भयावह था कि इसकी चपेट में आए 12 लोग जिंदा जल गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एलपीजी औ सीएनजी ट्रक में हुई टक्कर ने आसपास की गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। जो गाड़ियां हादसे की जद में आईं, वो पूरी तरह से कबाड़ में तब्दील हो गई। पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। ज्यादातर, गाड़ियों की आग बुझा ली गई है। जयपुर में हुई इस भीषण दुर्घटना के बाद सुरक्षा के लिहाज से आस-पास का रास्ता डायवर्ट कर दिया गया है। घटना स्थल पर कई गाड़ियां मौजूद हैं, जो आग लगने के कारण पूरी तरह से तबाह हो चुकी हैं। राजस्थान के मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर ने बताया कि पुलिस और प्रशासन मौके पर है। अस्पताल में और बेड लगाए जा रहे हैं, ताकि सभी घायलों को इलाज मिल सके। 35 घायलों में से 50 फीसदी कम से कम 50 परसेंट जल चुके हैं।

आग इतनी भीषण थी कि उसके लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दी। आग की घटना होते ही अजमेर रोड पर इस इलाके में तेज गति से दौड़ रहे वाहनों की पहिए थम गए। अति व्यस्ततम इस रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जानकारी के मुताबिक जयपुर-अजमेर हाइवे पर आज सुबह करीब 6 बजे भांकरोटा के पास दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एलपीजी गैस से भरा टैंकर यू टर्न लेते वक्त एक ट्रक से भिड़ गया। हादसे के बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ और दोनों वाहनों में आग लग गई।

जयपुर के डीएम जितेंद्र सोनी का कहना है कि करीब 40 गाड़ियां आग की चपेट में आई हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। अब सिर्फ 1-2 गाड़ियां ही बची हैं, जिनमें लगी आखिरी चिंगारी को भी बुझाने का काम किया जा रहा है। फिलहाल जयपुर-अजमेर हाईवे पर यातायात को रोक दिया गया है, और जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, जिस ट्रक ने अन्य वाहनों को टक्कर मारी, वह केमिकल से भरा हुआ था।


हेल्पलाइन नंबर जारी
भांकरोटा में एलपीजी गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट की दुर्घटना में घायलों की सहायता के लिए जयपुर पुलिस के हेल्पलाइन जारी किया गया है.
1. 9166347551
2. 8764688431
3. 7300363636
खबर अपडेट हो रही है, पेज रिफ्रेश करते रहें
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
Good News: भरपूर बारिश से बढ़ गया राजस्थान का भूजल स्तर | जानें आपके जिले में कितना बढ़ा
इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर होगी भर्ती | जानें; किस विषय के कितने हैं पद
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें