गया जिले के डोभी प्रखंड के NH-99 स्थित कंजियार गांव के पास डंपर ने सामने से आ रहे एक इनोवा कार में भीषण टक्कर मार दी। इससे कार में सवार छह युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बेहद गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे गया मगध मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।