बिहार में भीषण हादसा, डंपर ने इनोवा में मारी टक्कर, सभी 7 लोगों की मौत, वाहन के परखच्चे उड़े

गया 

बिहार के गया जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। डोभी चतरा सड़क मार्ग में कंजियार मोड़ के पास शुक्रवार 23 जुलाई की शाम इनोवा और हाइवा के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में 7  लोगों की मौत हो गई है। पांच मृतक गया शहर के बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गया जिले के डोभी प्रखंड के NH-99 स्थित कंजियार गांव के पास डंपर ने सामने से आ रहे एक इनोवा कार में भीषण टक्कर मार दी। इससे कार में सवार छह युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बेहद गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे गया मगध मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।

हाइवा और इनोवा में हुए भीषण टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई इनोवा में सात लोग सवार थे सबकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी की इनोवा के परखच्चे उड़ गए

मरने व घायल होने वालों की ठोस जानकारी अभी न तो पुलिस को मिल सकी है और न ही स्थानीय लोगों को। स्थानीय लोग बता रहे हैं कि गंभीर रूप से घायल युवक गया जिले के बाराचट्‌टी स्थित एक गांव का रहने वाला था। वह ग्रामीण चिकित्सा के पेशे से जुड़ा है। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

बताया जा रहा है प्रेस लिखी इनोवा कार जिसका नंबर BR01PB 7013 है। इनोवा कार तेजी से झारखंड की ओर से आ रही थी। वहीं सामने से डंपर भी आ रहा था, जो डोभी की ओर जा रहा था। अचानक से कंजियार गांव के निकट डंपर वाले ने कार में सामने से टक्कर मार दी। इससे कार के आधे से अधिक हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बारे में सुनकर कंजियार व आसपास के गांव के लोग मौके पर दौड़ पड़े, तब तक कार में सवार 6 युवक दम तोड़ चुके थे।

आननफानन में गांव वालों ने डोभी पुलिस को घटना की सूचना दी। इस बीच गांव वालों ने कार में जीवित पड़े एक युवक को किसी तरह से बाहर निकाला। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस व गांव वालों की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया।

हादसे का मंजर देख कलेजा कांप उठा
घटनास्थल पर जिसने भी कार में सवार मरे पड़े हुए युवकों की लाश देखी, उनका कलेजा कांप गया। मौके का मंजर देख सभी का दिल दहल उठा। कार का फर्श, सीट, शीशा डेस्क बोर्ड व सड़क युवकों के खून से लाल हो गया था। सड़क पर खून के थक्के पड़े थे। वहीं पुलिस भी इस घटना को देख कांप गई।

चालक की पहचान दिनेश कुमार के रूप में हुई है वह अरवल जिले का रहने वाला है वहीं एक व्यक्ति की पहचान संदीप कुमार के रूप में की गई है जो डोभी थाना क्षेत्र के बेरिया गांव का रहने वाला है वह मेडिकल की दुकान चलाता है इस भीषण टक्कर के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया है।



 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?