राजस्थान में REET पेपर लीक मामले में सरकार एक्शन मोड़ पर आ गई है। उसने सवाई माधोपुर जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम मीणा सहित 14 सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को संदिग्ध भूमिका के चलते निलंबित कर दिया है। इनके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है। REET में इन सबकी भूमिका शक के दायरे में पाई गई। पुलिस जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर जल्द ही इनकी बर्खास्तगी भी की जाएगी।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को बताया कि कुछ स्थानों पर परीक्षा में धांधली की शिकायतें मिली थीं। इसको लेकर पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप लगातार जांच कर रहे हैं। ऐसे में फिलहाल पुलिस और एसओजी की टीम आरोपियों से पूछताछ कर उनके साथियों की तलाश में जुटी हुई है।
डोटासरा ने कहा कि जैसे ही पुलिस चालान पेश करेगी और उसमें दोषी सिद्ध होने पर इनको तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये प्रदेश की बहुत बड़ी परीक्षा थी और इसकी छवि को बिगाड़ने वाले हर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
इन्हें किया गया निलंबित
मनोहर- राउमावि, बगसीन सिरोही कनिष्ठ सहायक, मनोहर लाल- व्याख्याता इतिहास, सुरेश कुमार विश्नोई-अध्यापक लेवल-2, प्रकाश चौधरी-अध्यापक लेवल-1,रमेश कुमार- अध्यापक लेवल-1, रामनिवास बसवाना-अध्यापक, श्रवण राम-अध्यापक, भंवरलाल कड़वासरा- अध्यापक लेवल-2, हरीचंद पाटीदार- शारीरिक शिक्षक, मांगीलाल दर्जी-अध्यापक, श्रवण कुमार- अध्यापक, लक्ष्मण सिंह- अध्यापक और श्रवण कुमार अध्यापक को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया है।
इसक अलावा सवाईमाधोपुर DEO राधेश्याम मीणा को भी निलंबित किया गया है
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
