REET में गड़बड़ी पर एक्शन, सवाई माधोपुर के DO समेत राजस्थान के 14 सरकारी कर्मचारी निलंबित, पुलिस जांच के बाद होगी बर्खास्तगी

राजस्थान में REET पेपर लीक मामले में सरकार एक्शन मोड़ पर आ गई है। उसने सवाई माधोपुर जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम मीणा सहित 14 सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को संदिग्ध भूमिका के चलते निलंबित कर दिया है। इनके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है। REET में इन सबकी भूमिका शक के दायरे में पाई गई। पुलिस जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर जल्द ही इनकी बर्खास्तगी भी की जाएगी।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को बताया कि कुछ स्थानों पर परीक्षा में धांधली की शिकायतें मिली थीं। इसको लेकर पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप लगातार जांच कर रहे हैं। ऐसे में फिलहाल पुलिस और एसओजी की टीम आरोपियों से पूछताछ कर उनके साथियों की तलाश में जुटी हुई है। 

डोटासरा ने कहा कि  जैसे ही पुलिस चालान पेश करेगी और उसमें दोषी सिद्ध होने पर इनको तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये प्रदेश की बहुत बड़ी परीक्षा थी और इसकी छवि को बिगाड़ने वाले हर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

इन्हें किया गया निलंबित
मनोहर- राउमावि, बगसीन सिरोही कनिष्ठ सहायक, मनोहर लाल- व्याख्याता इतिहास, सुरेश कुमार विश्नोई-अध्यापक लेवल-2, प्रकाश चौधरी-अध्यापक लेवल-1,रमेश कुमार- अध्यापक लेवल-1, रामनिवास बसवाना-अध्यापक, श्रवण राम-अध्यापक, भंवरलाल कड़वासरा- अध्यापक लेवल-2, हरीचंद पाटीदार- शारीरिक शिक्षक, मांगीलाल दर्जी-अध्यापक, श्रवण कुमार- अध्यापक, लक्ष्मण सिंह- अध्यापक और श्रवण कुमार अध्यापक को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया है

इसक अलावा सवाईमाधोपुर DEO राधेश्याम मीणा को भी निलंबित किया गया है

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?