जयपुर (Jaipur) में ACB ने सिरोही मेडिकल कॉलेज (Sirohi Medical College) के प्रिंसिपल श्रवण मीना को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। राजा पार्क में ट्रैप कार्रवाई की गई।
जयपुर
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने भीमराव अंबेडकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (Bhimrao Ambedkar Government Medical College), सिरोही के प्रिंसिपल श्रवण मीना को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। परिवादी, जो कॉलेज हॉस्टल मेस का ठेकेदार है, पहले से ही इस दबाव में था कि बिल पास करवाना हो या मेस कॉन्ट्रैक्ट का नवीनीकरण—दोनों के लिए ‘नगद भेंट’ जरूरी है।
2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल
एसीबी महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि एसआईयू इकाई को शिकायत मिली कि ठेकेदार से लगातार 50 हजार रुपए की मांग की जा रही है। शिकायत की पुष्टि हुई तो उप महानिरीक्षक अनिल कयाल के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत की अगुआई में ट्रैप की तैयारी हो गई।
इधर आरोपी प्रिंसिपल, जो इन दिनों जयपुर स्थित अपने घर पर था, उसने ठेकेदार को राजा पार्क में मिलने बुलाया। तय जगह पर जैसे ही परिवादी ने 50 हजार रुपए थमाए, पहले से घात लगाए एसीबी ने मौके पर ही उसे लपक लिया।
पूछताछ में सामने आया कि पिछले कई महीनों से आरोपी ठेकेदार पर बिल पास करवाने और कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू कराने के नाम पर दबाव बना रहा था। एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल
दुनिया ने माना दीपावली का तेज | यूनेस्को ने भारत के महापर्व को दिया ‘अमूर्त विरासत’ का दर्जा
8th Pay Commission पर सरकार ने संसद में दिया बड़ा अपडेट; जानिए कब लागू कर रही है
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
