समायोजित शिक्षाकर्मियों की बैठक में पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग

सीकर  | 


 

सर्वोच्च न्यायालय के पुरानी पेंशन के फैसले को लागू करवाने की मांग सीकर में आयोजित राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ राजस्थान के पदाधिकारियों की बैठक  में की गई। 
बैठक में इस मामले को लेकर आन्दोलन की आगामी रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में उदयपुर जिले से डा. शिवसिंह दुलावत, शिव शंकर नागदा, महेश झाला, जगदीश गुप्ता आदि पदाधिकारी शामिल हुए।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS