नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली ने टी20 के बाद अब टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनसे वनडे की कप्तानी छीन ली थी। कोहली अब किसी भी फॉर्मेट के कप्तान नहीं रहे।
कोहली ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ने से पहले ट्विटर एक बड़ा इमोशनल लेख लिखा है। विराट कोहली ने अपने पोस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी का भी जिक्र किया है। विराट कोहली ने लिखा, ‘धोनी को काफी ज्यादा शुक्रिया जिन्होंने मुझपर भरोसा किया कि मैं कप्तानी कर सकता हूं और टीम इंडिया को आगे लेकर जा सकता हूं।’
विराट कोहली ने ट्विटर पोस्ट में लिखा- भारतीय टीम को सही दिशा में ले जाने के लिए 7 सालों तक कठिन मेहनत और अथक प्रयास किए हैं। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया और इसे कभी नहीं छोड़ा। एक मंच पर आकर हर किसी को रुकना पड़ता है। अब मेरे लिए भी बतौर टेस्ट कप्तान यह समय आ गया है। इस यात्रा के दौरान कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन मेरे प्रयासों और आत्मविश्वास में कभी कोई कमी नहीं आई। मैं हमेशा ही अपना 120 प्रतिशत देने में विश्वास रखता हूं। मैं जो कुछ भी करता हूं और मुझे लगता है कि यह मैं नहीं कर सकता, तो मैं जानता हूं कि यह करना सही नहीं होगा।
— Virat Kohli (@imVkohli) January 15, 2022
कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान
कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 68 में से सबसे ज्यादा 40 टेस्ट जीते हैं। उनके बाद धोनी का नाम है, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 60 में से 27 टेस्ट जीते थे। हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी में ही भारतीय टीम को तीन टेस्ट की सीरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी। हालांकि, सीरीज का दूसरा टेस्ट चोट के चलते कोहली नहीं खेल पाए थे।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- चिकित्सकों के लिए कानूनी ढाल तैयार | डीएमए इंडिया ने बनाई राष्ट्रीय लीगल एडवाइजर्स टीम, सुप्रीम कोर्ट से हाईकोर्ट तक मजबूत नेटवर्क
- उदयपुर से दिल्ली तक नाम रोशन | पीयूषा शर्मा को पीएम फेलोशिप, ब्रोकली पर होगा हाई-लेवल रिसर्च
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
