पुणे में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को दूसरे वनडे में 6 विकेट से हराकर 3 मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। अब निर्णायक और आखिरी मुकाबला 28 मार्च को पुणे में ही खेला जाएगा। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 5 वनडे में चौथी बार हार मिली है। एक जीत मौजूदा सीरीज के पहले वनडे में मिली थी, जो टीम इंडिया ने 66 रन से जीता था।
टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 336 रन का बड़ा लक्ष्य दिया। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट खोकर 39 बाल शेष रहते लक्ष्य को हासिल किया। भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन लोकेश राहुल (108) ने बनाए। उन्होंने अपने करियर का पांचवा शतक लगाया। पंत (77) और हार्दिक पंड्या (35) ने भी अच्छी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। कोहली (66) ने भी अपने करियर का बासटवा अर्धशतक लगाया। भारत की तरफ से बुजवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट लिया, वहीं दूसरा मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लिए। कुलदीप यादव भारत के लिए महेंगे गेंदबाज रहे। उन्होंने 84 रन दिए।