जयपुर
जलवायु परिवर्तन अब भविष्य का खतरा नहीं, बल्कि हमारे स्वास्थ्य पर आज ही असर डाल रहा है—गर्मी से जुड़ी बीमारियां, सांस की दिक्कतें और संक्रामक रोग इसकी ताज़ा मिसाल हैं। इसी चेतावनी को आवाज़ देने और युवाओं को बदलाव का नेतृत्व सौंपने के लिए पहला युवा स्थिरता वेबिनार “वॉयसेज ऑफ भारत: युवा फॉर सस्टेनेबिलिटी” आयोजित हुआ। इसमें देशभर के छात्र, शोधार्थी, शिक्षक, पत्रकार और जनसंपर्क पेशेवर जुड़े।
लोक संवाद संस्थान और सस्टेनेबिलिटी कर्मा ने दस विश्वविद्यालयों व कॉलेजों के सहयोग से इस वर्चुअल आयोजन को युवा स्थिरता इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत संपन्न किया। इस पहल का मकसद डिजिटल मीडिया को जलवायु जागरूकता और कार्रवाई का हथियार बनाना है।
विशेष संबोधन में हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुधी राजीव ने कहा—’युवा सिर्फ इस आंदोलन के हिस्सेदार नहीं, बल्कि इसके अगुआ बनें। स्थिरता को शिक्षा और शोध का हिस्सा बनाना जरूरी है।’
वेबिनार की अध्यक्षता पद्मश्री डॉ. मोहसिन वली ने की, जो भारत के तीन पूर्व राष्ट्रपतियों के मानद चिकित्सक भी रह चुके हैं। उन्होंने युवाओं से मूल्य-आधारित जीवनशैली अपनाने और व्यक्तिगत स्तर पर व्यवहार परिवर्तन की शुरुआत करने की अपील की।
कार्यक्रम के सह-संयोजक कल्याण सिंह कोठारी ने स्वागत भाषण में इंटर्नशिप के लक्ष्यों पर प्रकाश डाला, जबकि सस्टेनेबिलिटी कर्मा की संपादक नैना गौतम ने युवाओं को रील्स, पॉडकास्ट और छोटे वीडियो जैसे डिजिटल टूल्स से जलवायु मुद्दों को आम जीवन से जोड़कर कार्रवाई को प्रेरित करने का संदेश दिया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
ट्रेन का सफर हुआ और सस्ता | रेलवे का नया ‘राउंड ट्रिप’ ऑफर, जानें कैसे मिलेगी 20% की सीधी बचत
सरकार का बड़ा फैसला: CGHS मरीजों और अस्पतालों को अब इस परेशानी से मिला छुटकारा
35 जरूरी दवाएं हुईं सस्ती, दिल-डायबिटीज-इंफेक्शन के मरीजों को बड़ी राहत | देखें लिस्ट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें