रामगढ़ (रजरप्पा)
झारखंड राज्य से एक बहुत ही दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। इस हादसे में एक बस और कार में भीषण टक्कर हो गई जिससे उन दोनों ही वाहनों में आग लग गई। इससे कार में सवार पांच लोग जिन्दा जल गए। आग इतनी भयानक थी कि कार सवारों को बचकर निकलने का मौका ही नहीं मिला जबकि बस के यात्रियों ने कूदकर जैसे-तसे अपनी जान बचाली। बस और कार में उठीं ऊंची लपटों को जिसने भी देखा उनका दिल दहल उठा।
यह खबर दिए जाने तक कार से कंकालों को निकालने का काम शुरू हो गया था। पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी हुई है। घटना के 1 घंटे बाद दमकल आग बुझाने घटना स्थल पर पहुंची। कार लगभग पूरी तरह जल चुकी थी। बस का भी आधा से ज्यादा हिस्सा आग की चपेट में आ गया।
बुधवार सुबह-सुबह यह भीषण हादसा झारखंड के धनबाद-रांची हाइवे पर रजरप्पा थाना क्षेत्र के NH-23 के मुरुबंदा इलाके में हुआ। यहां विपरीत दिशा में आ रही कार और बस की सीधी टक्कर हो गई। इसके बाद कार में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख बस में सवार सभी यात्री उतर कर भाग गए। जबकि कार सवार यात्रियों को निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महाराजा बस धनबाद से रांची की ओर जा रही थी। कार रांची से आ रही थी। तेज रफ़्तार कार के चालक का मुरुबंदा के पास बैलेंस बिगड़ गया और वह वह सड़क पर लहराती हुई जा रही थी। बस के चालक ने कार को बचाने की बहुत कोशिश की। कार के साथ उसने भी अपनी साइड बदली। लेकिन देखते ही देखते कार बस के अगले हिस्से में जा घुसी और चंद सेकेंड में ही कार धू-धू कर जल उठी।
अफरा-तफरी मची
ग्रामीणों ने बताया कि कार में सवार लोगों को तो निकलने का मौका तक नहीं मिला। लेकिन घटना के बाद बस में सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सभी बस से निकलकर भागने लगे। कोई यात्री वहां रुकने को तैयार नहीं थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद NH पर आवागमन रुक गया है। इसके कारण दोनों साइड गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
