रामगढ़ (रजरप्पा)
झारखंड राज्य से एक बहुत ही दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। इस हादसे में एक बस और कार में भीषण टक्कर हो गई जिससे उन दोनों ही वाहनों में आग लग गई। इससे कार में सवार पांच लोग जिन्दा जल गए। आग इतनी भयानक थी कि कार सवारों को बचकर निकलने का मौका ही नहीं मिला जबकि बस के यात्रियों ने कूदकर जैसे-तसे अपनी जान बचाली। बस और कार में उठीं ऊंची लपटों को जिसने भी देखा उनका दिल दहल उठा।
यह खबर दिए जाने तक कार से कंकालों को निकालने का काम शुरू हो गया था। पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी हुई है। घटना के 1 घंटे बाद दमकल आग बुझाने घटना स्थल पर पहुंची। कार लगभग पूरी तरह जल चुकी थी। बस का भी आधा से ज्यादा हिस्सा आग की चपेट में आ गया।
बुधवार सुबह-सुबह यह भीषण हादसा झारखंड के धनबाद-रांची हाइवे पर रजरप्पा थाना क्षेत्र के NH-23 के मुरुबंदा इलाके में हुआ। यहां विपरीत दिशा में आ रही कार और बस की सीधी टक्कर हो गई। इसके बाद कार में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख बस में सवार सभी यात्री उतर कर भाग गए। जबकि कार सवार यात्रियों को निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महाराजा बस धनबाद से रांची की ओर जा रही थी। कार रांची से आ रही थी। तेज रफ़्तार कार के चालक का मुरुबंदा के पास बैलेंस बिगड़ गया और वह वह सड़क पर लहराती हुई जा रही थी। बस के चालक ने कार को बचाने की बहुत कोशिश की। कार के साथ उसने भी अपनी साइड बदली। लेकिन देखते ही देखते कार बस के अगले हिस्से में जा घुसी और चंद सेकेंड में ही कार धू-धू कर जल उठी।
अफरा-तफरी मची
ग्रामीणों ने बताया कि कार में सवार लोगों को तो निकलने का मौका तक नहीं मिला। लेकिन घटना के बाद बस में सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सभी बस से निकलकर भागने लगे। कोई यात्री वहां रुकने को तैयार नहीं थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद NH पर आवागमन रुक गया है। इसके कारण दोनों साइड गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भूस्खलन ने निगल ली बस, बिलासपुर में मौत का पहाड़ | 18 शव बरामद, कई अब भी फंसे
- भरतपुर: रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्याख्यान, छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारी
- तनावमुक्त जीवन का मंत्र: योग और ध्यान से मिला सुकून | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का सेवाकुंर सप्ताह में चौथा दिन स्वास्थ्य को रहा समर्पित
- कमाई से ज्यादा समझ जरूरी | जयपुर में सेबी ने सिखाया ‘स्मार्ट इन्वेस्टमेंट’ का मंत्र
- गांव में मेड़बंदी का काम, दफ्तर में घूसखोरी का खेल | पंचायत समिति का जेटीए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
- ADGP ने साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को मारी गोली | IAS पत्नी विदेश दौरे पर, घर में तैनात गार्ड्स को भेजा बाहर — रहस्य ने पुलिस को झकझोरा
- इस यूनिवर्सिटी के कुलगुरु पर गिरी गाज,अपने अधिकारों एवं क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर कर रहे थे काम, राजयपाल ने किया निलंबित
- लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर ने मनाया सेवा सप्ताह | कैंसर और डायबिटीज पर दो सत्रों में जागरूकता बढ़ाई
- आख़िर रात 3 बजे क्या देखा सीएम ने SMS अस्पताल में? कौन है इस आग का असली गुनहगार? | SMS हॉस्पिटल में ताबड़तोड़ एक्शन, डॉक्टर से इंजीनियर तक हटा दिए गए
- जब शरीर ने सीखा ‘सहन करना’ | इम्यून सिस्टम की रहस्यमयी ताकत समझाने वालों को मिला नोबेल, बदल दिया मेडिकल साइंस का चेहरा